Balod :- डेरा डालने वाले ,व फेरी कर समान बेचने वालों से रहें सावधान...ताला लगा देखकर सुने मकानों में करते है चोरी

Balod :- डेरा डालने वाले ,व फेरी कर समान बेचने वालों से रहें सावधान...ताला लगा देखकर सुने मकानों में करते है चोरी

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ छत्तीसगढ़
दोस्तो गाव गॉव में में घूम कर फेरी करके समान बेचने वाले , ग्रामीण/शहरी क्षेत्रो के आसपास डेरा डालकर सामान बेचने वालों से सावधान रहने की आवश्यकता है।
कपड़ा,साड़ी ,रजाई ,गद्दे ,बर्तन ,चांवल ,इलेक्ट्रॉनिक समान चुडिया, जेवर सफाई के नाम से ,फेरी वाले बाबा बनकर, घर घर जाकर ताला लगा देखकर सुने मकानों की रेकी ताक झाक इन गिरोह के सदस्यों द्वारा की जाती है ,रात होते ही सुने मकानों को निशाना बनाया जाता है, चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है। रेकी करने वाली टीम दिन में आकर आपके मकान की रेकी करते है ,रात में दूसरी टीम आकर चोरी करती है ,उसी प्रकार गाव/शहर के आस पास डेरा डाल कर लोग गाव की दिन में रेकी कर चोरी की घटना करते है।।

अजनबी फेरी वालो की सूचना थाने में दें

कोई भी अजनबी फेरी वाला /डेरा आपके क्षेत्र में दिखाई दे तो तत्काल इसकी सूचना संबंधित थाने की दिया जाना चाहिए ,इन संदेही ,अजनबियों को थाने भेजकर मुसाफिरी दर्ज कराया जाना चाहिए। किरायेदार की जानकारी संबंधित थाने में अवश्य देवें।

To Top