@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)
रविवार को महबूबिया अंजुमन कमेटी पटना के गठन एवं अन्य मुद्दों को लेकर मदरसा हॉल गौसिया मस्जिद पटना में आम बैठक आयोजित की गई थी। उक्त बैठक में नगर पटना के मुस्लिम समाज के वरिष्ठ जन एवं अन्य लोग काफी संख्या में उपस्थित थे। पर बैठक में अंजुमन कमेटी के पूर्व पदाधिकारी एवं सदस्य गढ़ उपस्थित नहीं हुए जिस कारण उक्त बैठक में अग्रिम कार्यवाही एवं कमेटी गठन के संबंध में यह निष्कर्ष निकाला गया कि आगामी दिनांक 14 11 25 दिन शुक्रवार को पटना मस्जिद में जुम्मे की नमाज के समय सभी को ऐलानियां सूचना देने के पश्चात कमेटी का गठन सभी मुस्लिम समुदाय की उपस्थिति में किया जाएगा, किंतु कुछ लोगों द्वारा वक्फ नियमों के विरुद्ध जाकर अवैध रूप से एक निजी मकान में तथाकथित कमेटी का गठन कर नियमों की अवहेलना की गई। जिससे नगर पटना के मुस्लिम समुदाय के लोग काफी दुखी हैं।
अवैध रूप से कमेटी गठन की सूचना उपरान्त नगर पटना के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अनुविभागीय दंडाधिकारी बैकुंठपुर, कलेक्टर कोरिया व छत्तीसगढ़ राज्य वर्क बोर्ड अध्यक्ष के नाम लिखित ज्ञापन सौंप कर अवैध रूप से बनाए गए कमेटी की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के नियमानुसार चुनाव प्रक्रिया पूरी कराए जाने की मांग रखी है।
समुदाय के लोगों ने अपने पत्र में यह स्पष्ट उल्लेख किया है कि छत्तीसगढ़ राज्य वर्क बोर्ड के पत्र क्रमांक/विधि /पंजी/1055/2022 रायपुर दिनांक 30/6/2022 में दिए गए मुतवल्ली चुनाव मार्गदर्शिका के कंडिका 14 के अनुसार यह स्पष्ट है कि, जिस मस्जिद में जमातियों की संख्या 25 या उससे कम है वहां पर बैलट बॉक्स पद्धति से चुनाव कराने की अनिवार्यता नहीं होगी। इस प्रकार नगर पटना में 600 से अधिक की संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी निवास करते हैं, आगे यह भी स्पष्ट किया है कि पटना में मुस्लिम समाज के 125 परिवार से अधिक परिवार निवास करते हैं, जहां पर वक्फ बोर्ड की ऊपर उल्लेखित नियमावली के अनुसार वोटिंग सिस्टम से चुनाव कराया जाना ही अनिवार्य एवं विधि संगत होगा। इन सारी बातों का उल्लेख करते हुए नगर पटना के मुस्लिम समुदाय ने महबूबिया अंजुमन कमेटी पटना का गठन अवैध होने के कारण पुनः वक्फ नियमावली के अनुसार चुनाव कराए जाने की मांग रखी है।
फ़ोटो ससंलग्न
sdm को ज्ञापन सौंपते मुस्लिम समाज के लोग
CG कोरिया "अंजुमन कमेटी पटना के पदाधिकारियों का अवैध गठन की शिकायत...मुस्लिम सामुदाय के लोगों ने एसडीएम, कलेक्टर सहित वक्फ बोर्ड अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन... नियमों की खुली की गई अवहेलना... देखें?
November 11, 2025
Share to other apps



