समाचार सहयोगी!!!
CNB Live न्यूज़ पोर्टल पर आपका स्वागत है, छत्तीसगढ़ राज्य के कोने कोने से खबरों के संग्रह एवं प्रकाशन के उद्देश्य से सीएनबी लाईव एक अनूठी मुहीम की शुरुआत करने जा रही है, जहाँ हमारे समाचार संग्राहकों/पत्रकारों/जांचकर्ताओं के अलावा अब आप भी अपने क्षेत्र की स्थानीय खबरें हमें प्रकाशन हेतु भेज सकते हैं, जिन्हें हमारे पोर्टल पर आपके नाम से प्रकाशित किया जावेगा।।
ऐसा करने का उद्देश्य केवल सही/सटीक तथा स्थानीय खबरों का प्रकाशन करना है, यह मुहीम CNB Live (सीएनबी लाईव) द्वारा #समाचार_सहयोगी नाम से आरम्भ की जा रही है, हमें अपने स्थानीय समाचार भेजनें के लिए नीचे दिए गए कुछ मानदंडों का पालन करना अनिवार्य होगा!
लेखन हेतु आवश्यक दिशा - निर्देश:-
• फ़ोटो हमेशा मोबाईल / कैमरा को ठीक से रखते हुए खींचे।
• न्यूज़ स्पॉट की कम से कम 2-3 तरह की फोटो हमें भेजें।
• समाचार भेजने से पहले ये देख लें कि जहाँ का समाचार हो उसका थाना, ब्लॉक का नाम न छूटे।
• ख़बर भेजने से पहले एक बार हमारे पोर्टल के समाचार जरूर पढ़ लें, जिससे आपको समाचार लिखने में आसानी हो।
हमें ख़बर (NEWS) भेजने के लिए नीचे दिए नियमों और शर्तों का पालन करना होगा,
नियम एवं शर्तें:-
• आपके द्वारा भेजे हुए ख़बर के साथ समाचार का फोटो और वीडियो या दोनों में से कोई एक आवश्यक रूप से होना चाहिए!
• आपके ख़बरों को हमारे जांचकर्ताओं के द्वारा अपने स्रोतों से जाँचने-परखने के बाद ही पोर्टल पर जगह दिया जावेगा!
• आपके ख़बर भेजने के बावजूद भी प्रकाशित करने के लिए CNB Live किसी भी तरह से बाध्य नहीं होगा, किसी भी मदभेद अथवा अन्य स्थिति में अंतिम फैसला CNB Live Team ही लेगी!
ऐसे भेजें हमें समाचार:-
आपकी सुविधा हेतु हमारी टीम विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से 24*7 आपके आर्टिकल संग्रहित करने का कार्य करती है, सीएनबी लाईव पर आप निम्न माध्यमों से प्रकाशन हेतु अपने वांछित समाचार भेज सकते हैं:
हमें व्हाट्सएप पर ख़बर भेजने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें!
👉8463-007-656👈
अथवा,
हमें ऑनलाइन गूगल फॉर्म पर ख़बरे भेजने हेतु यहाँ क्लिक करें!
👉Online NEWS 👈
गूगल फॉर्म पर सबमिट करनें के उपरांत कृप्या उसका स्क्रीनशॉट व्हाट्सएप्प नम्बर पर भेजना ना भूलें!!!
अथवा,
हमें ऑनलाइन ई-मेल पर ख़बरे भेजने हेतु इस Gmail पर संपर्क करें!
👉Cnblivenews@Gmail.Com👈