डीवीएम इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर — विद्यार्थियों व स्टाफ का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, बच्चों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की दिशा में सराहनीय पहलI

डीवीएम इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर — विद्यार्थियों व स्टाफ का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, बच्चों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की दिशा में सराहनीय पहलI

शशि रंजन सिंह

शशी रंजन सिंह

सूरजपुर(सी एन बी लाइव न्यूज़ ब्यूरो चीफ ):-- विधानसभा प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम गोंदा स्थित डीवीएम इंटरनेशनल स्कूल में दिनांक 6 नवम्बर 2025 को मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट (MMU) द्वारा एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों और विद्यालय स्टाफ को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और उनके बीच स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना था।
शिविर के दौरान विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं तथा स्टाफ का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मेडिकल टीम ने छात्रों का ब्लड प्रेशर, वजन, दृष्टि, हीमोग्लोबिन, तापमान, रक्त परीक्षण आदि की जांच की। साथ ही आवश्यकतानुसार दवाइयों का वितरण भी किया गया। बच्चों को स्वच्छता, संतुलित आहार और नियमित व्यायाम के महत्व की जानकारी भी दी गई ताकि वे स्वस्थ जीवनशैली अपना सकें।
इस अवसर पर मेडिकल टीम से डॉ. आशुतोष कुमार, तलत फैज (एपीएम), निराली खालको, गप्पू साहू (लैब टेक्नीशियन) और रेनू पैकरा (फार्मासिस्ट) उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों को स्वास्थ्य से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।

विद्यालय की ओर से प्राचार्य सारिका सोनी, कोऑर्डिनेटर सुजाता दास, डायरेक्टर प्रफुल्ल कुमार पांडेय, शिक्षक धनसाय राजवाड़े सहित समस्त शिक्षकगणों ने शिविर की सफलता में सक्रिय भूमिका निभाई। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होते हैं।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने मुख्यमंत्री सलाम स्वास्थ्य योजना की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे सामुदायिक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन निरंतर किया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती रहें और वे स्वस्थ व ऊर्जावान भविष्य की ओर अग्रसर हों।
To Top