जयपुर में पार्थ इवेंट्स द्वारा ब्यूटी बिज़नेस अवॉर्ड एवं फैशन शो सीजन-8 का भव्य आयोजन, बॉलीवुड अभिनेत्री लीना जुमानी रहीं मुख्य अतिथिI

जयपुर में पार्थ इवेंट्स द्वारा ब्यूटी बिज़नेस अवॉर्ड एवं फैशन शो सीजन-8 का भव्य आयोजन, बॉलीवुड अभिनेत्री लीना जुमानी रहीं मुख्य अतिथिI

शशि रंजन सिंह



शशी रंजन सिंह

अंबिकापुर (सी एन बी लाइव न्यूज ब्यूरो चीफ ):-- राजस्थान की राजधानी जयपुर में पार्थ इवेंट्स के बैनर तले आयोजित ब्यूटी बिज़नेस अवॉर्ड और फैशन शो सीजन 8 का भव्य आयोजन होटल पार्क एरिका में किया गया। यह आयोजन सौंदर्य, फैशन और महिला सशक्तिकरण का शानदार संगम रहा, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिभाशाली महिलाओं और कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस भव्य कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री लीना जुमानी थीं, जिन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “ऐसे मंच महिलाओं को आत्मविश्वास, अवसर और पहचान प्रदान करते हैं।“
इस अवसर पर मेकअप, स्किन एवं हेयर केयर से जुड़ी कई उपयोगी जानकारियाँ दी गईं। भिलाई (छत्तीसगढ़) से आईं संगीता साहू ने मेकअप से जुड़ी नवीनतम ट्रेंड और तकनीकों की जानकारी दी, वहीं गुजरात की संगीता कौनजिया ने स्किन व हेयर केयर से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें साझा कीं। दोनों विशेषज्ञों के सत्र को उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा।

कार्यक्रम के दौरान आयोजित फैशन शो में देशभर से आई प्रतिभाओं ने अपने जलवे बिखेरे। मंच पर रैम्प वॉक, पारंपरिक और आधुनिक परिधानों का आकर्षक प्रदर्शन तथा प्रतिभागियों का आत्मविश्वास दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गया।

विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिनमें प्रमुख नाम रहे—

क्रांति मौर्य (राजनांदगांव) — मिसेज टैलेंट 2025

शुभांगी ताम्रकार (खैरागढ़, छत्तीसगढ़) — मिस एशिया पैसिफिक 2025

पूनम दावल (राजस्थान) — मिस चार्म 2025

पृषिका जायसवाल (कोरबा) — किड्स सुपरस्टार 2025

विकास सिंह (भिलाई) — विनर 2025

समर्थ शर्मा — विनर 2025


पूरे आयोजन की मुख्य आयोजक एवं डायरेक्टर ऑफ पार्थ इवेंट्स, अंबिकापुर की सविता सिंह रहीं, जिन्होंने अपने कुशल नेतृत्व और उत्कृष्ट प्रबंधन से कार्यक्रम को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

इस अवसर पर अनेक नामचीन हस्तियां, फैशन जगत के विशेषज्ञ, मेकअप आर्टिस्ट, उद्यमी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सौंदर्य और आत्मविश्वास का ऐसा संगम देखने को मिला, जिसने सभी को प्रेरित किया।

पार्थ इवेंट्स द्वारा आयोजित यह सीजन न केवल फैशन की दुनिया का उत्सव रहा, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास और सफलता की राह पर आगे बढ़ने का संदेश भी देता नजर आया।
To Top