Chhattisgarh : धनेश कुमार बनें छात्र युवा मंच के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी ...-

Chhattisgarh : धनेश कुमार बनें छात्र युवा मंच के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी ...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@छत्तीसगढ़//पीयूष कुमार।।
देश एवं समाज हित में रचनात्मक एवं सकारात्मक रूप से कार्य करने वाली समाजसेवी संस्था छात्र युवा मंच के संगठन लिकेश्वर सिन्हा व प्रदेश संयोजक  नागेश यदु जी और प्रदेशध्यक्ष श्री चन्द्रभान जघेल जी के मार्गदर्शन व नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में ग्राम कोलेंद्रा के धनेश कुमार को  नियुक्त किया गया। 

छात्र युवा मंच प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी धनेश कुमार ने कहा कि मैं अपनी पूर्ण जिम्मेदारी और कर्तव्य पूरी ईमानदारी और निष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन करूंगा और युवाओं को संगठित करना और रक्तदान, पौधारोपण, चिड़िया सुरक्षा अभियान जैसे नेक व परोपकार के कार्यों से जोड़ना है लक्ष्य:-धनेश कुमार:
 
शिक्षा जीवन के लिए जीवन वतन के लिए इस ध्यये वाक्य को चरितार्थ करते हुए युवाओं को संगठित कर रक्तदान, पौधारोपण जैसे नेक व परोपकार के पुण्य कार्यों से जोड़कर समाज सेवा के कार्य करने के लिए प्रेरित करना व नि:स्वार्थ भाव से देश तथा समाज हित में कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा छात्र युवा मंच साथ भारतीय संस्कृति सभ्यता की रक्षा और पश्चिमी सभ्यता से युवाओं को जागृत कर नया पहचान दिलाना है। धनेश कुमार के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी बनने पर झुलेंद्र वर्मा, निखिल पटवा , शीतल वर्मा, हिना साहू , भागवत पटेल, उमेश साहू सोहन लाल हिरवानी, संजय साहू , रूपेश साहू सहित अन्य पदाधिकारियों ने धनेश कुमार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।
To Top