Chhattisgarh : छात्र युवा मंच जिला अध्यक्षों की घोषणा... जिसमें अशोक यादव बने मुंगेली जिला के जिला अध्यक्ष...-

Chhattisgarh : छात्र युवा मंच जिला अध्यक्षों की घोषणा... जिसमें अशोक यादव बने मुंगेली जिला के जिला अध्यक्ष...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@मुंगेली//पीयूष कुमार।।

छत्तीसगढ़ का नामहि संस्था छात्र युवा मंच के संगठक लिकेश्वर सिन्हा वा प्रदेश संयोजक नागेश यदु और प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान जांघेल के मार्ग दर्शन से जिला   कार्यकािणी का गठन किया गया ।
जिसमे मुंगेली जिले के जिला अध्यक्ष के रूप में ग्राम दश रंगपुर निवासी  अशोक यादव को जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया ।
छात्र युवा मंच के जिला अध्यक्ष बनने पर अशोक यादव ने कहा कि जिला अध्यक्ष के रूप में मुझे जो जिम्मेदारी संगठन ने दिया है उसका मैं पूर्ण रूप से निष्ठा के साथ दायित्व का निर्वाह करूंगा और जिले को एक नया पहचान दिलाने का प्रयास करूंगा ।
जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि युवाओं को संगठित करना ,समाज देश हित में कार्य के साथ साथ, पोधा रोपड़ स्कूल, कॉलेज , छात्रओं को समस्या जैसे अनेक कार्यों को करने को लक्ष है ।
अशोक यादव के जिला अध्यक्ष बनने पर ओमप्रकाश यादव, प्रमोद यादव ,मुकेश साहू संजय, यादव ,व्यास, रिखिरम ,घनश्याम यादव,  आकेश,योगेंद्र शेशनारायान शिवहरे , जागेश्वर,मितेश  , हेमंत यादव यदि ने हर्ष व्यक्त कर बधाई एवं शुभकामनाए दिए।
To Top