@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव।।
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की कुलसचिव को छात्र एकता मंच द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है छात्र एकता मंच के जिलाध्यक्ष यश शर्मा के नेतृत्व में आक्रोशित होकर विश्विद्यालय पहुंचे छात्रों ने कहा है कि विश्विद्यालय में अध्यान कर रहे छात्रों को लगातार तकलीफों का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर ज्ञापन के माध्यम मंच के प्रतिधियों द्वारा 04 प्रमुख मांग इस सत्र 2020-21 की सभी परीक्षा ऑनलाइन के माध्यम से ली जाएगी इसीलिए मुख्य परीक्षा का शुल्क काम किया जाए, मुख्य परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को 10 दिन बढ़ाकर 15 अप्रैल किया जाए,विशेष परीक्षा का परिणाम 5 से 7 दिवस के अंदर घोषित किया जाए एवं विशेष परीक्षा परिणाम आने के बाद तत्काल सभी रिक्त स्थानों पर छात्रों को प्रवेश दिया लिया जाएं छात्रों का कहना है कि विश्विद्यालय की स्थिति ऐसी बनी हुए है कि परीक्षा दिए हुए विद्यार्थी को अनुपस्थित बता के फैल कर दिया जाता है तो कभी परिणाम पत्र घोषित करने में विलम्ब किया जाता है पिछले वर्ष का हाल भी कुछ इसी तरह है सत्र ऑनलाइन परीक्षा में परीक्षा दिया हुआ विद्यार्थी को भी अनुपस्थित बना दिया था इस तमाम मुद्दों को छात्रों ने कुलपति के समक्ष रखा है ज्ञापन सौंपते समय मंच के विशाल केशरी,उज्ज्वल ठाकुर,शिवम् जायसवाल,प्रियांशु गुप्ता,राहुल गुप्ता एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।