बैकुंठपुर:- जनपद सदस्य बिहारी लाल राजवाड़े जी के नेतृत्व में पटना सहकारी समिति में लगाया गया ताला...

बैकुंठपुर:- जनपद सदस्य बिहारी लाल राजवाड़े जी के नेतृत्व में पटना सहकारी समिति में लगाया गया ताला...

👩‍💻 CNBLIVE..✍️

|ब्यूरो•पटना|विनोद कुमार|
बैकुंठपुर: पटना में यूरिया खाद्य की आपूर्ति के लिए जनपद सदस्य बिहारी लाल राजवाड़े जी के नेतृत्व में पटना सहकारी समिति में ताला लगा कर यूरिया खाद्य उपलब्ध कराने की मांग की गई,युरिया खाद्य पिछले कुछ महीनों से किसानों को नहीं मिल पा रहा है बिहारी लाल राजवाड़े द्वारा पूर्व में भी बैकुंठपुर खाद्य अधिकारियों से इस मामले में बात भी कि गई थी, साथ ही सोशल मीडिया पर भी खाद्य आपूर्ति की मांग की गई थी!जनपद सदस्य बिहारी लाल राजवाड़े के नेतृत्व में कुछ युवाओं ने एसडीएम तहसील में आवेदन पत्र दिया गया था कि अगर यूरिया खाद्य की आपूर्ति जल्द नहीं की गई तो 18 अगस्त अर्थात आज पटना सहकारी समिति को ताला लगाकर धरना दिया जाएगा!



और आज बिहारी लाल राजवाड़े जी ने युवाओं के साथ मिलकर पटना सहकारी समिति के मुख्यद्वार को ताला लगाकर यूरिया खाद्य आपूर्ति की मांग कि है! आपको बता दे की कोरिया जिला का सबसे बड़ा सहकारी समिति केंद्र पटना सहकारी समिति को ही माना जाता है फिर भी यहाँ यूरिया खाद्य की कमी हुई इस कारण बिहारी लाल राजवाड़े जी द्वारा पटना सहकारी समिति को ताला लगाकर यूरिया खाद्य की मांग की गई है, जिस पर तहसीलदार द्वारा जल्द यूरिया उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है!!!



To Top