पटना चौरासी के किसानों की समस्या हुई दूर... किसान नेता-जनपद सदस्य के तालाबंदी का दिखा असर...

पटना चौरासी के किसानों की समस्या हुई दूर... किसान नेता-जनपद सदस्य के तालाबंदी का दिखा असर...

Avinash

|ब्यूरो•पटना|
मैदान में अंतिम दम तक टिके रहना, 
किसी कार्यवाही से भयाक्रांत नहीं होना!.

तालाबन्दी जैसा निर्णय लेना,केवल ज्ञापन और फोटोग्राफी तक ही सीमित नहीं रहना!!

पटना चौरासी के सबसे लोकप्रिय किसान नेता और समाजसेवी बिहारीलाल राजवाड़े ने इन पंक्तियों को बखूबी सार्थक किया है, कल ही पटना सहकारी समिति में यूरिया की कमी और किसानों को हो रही परेशानीयों को ले कर किसान नेता बिहारी लाल राजवाड़े ने आंदोलन करते हुए पटना सहकारी समिति में ताला जडा था, और जानकारी के मुताबिक आज यूरिया आने पर ही सोसायटी का ताला खोला गया यह है एक असली नेतृत्व की पहचान!


पटना चौरासी में हो रही यूरिया खाद्य की पूर्ति के लिए किसान नेता, जनपद सदस्य बिहारी लाल राजवाड़े की अगुवाई में कल युवाओं व उनके सहयोगियों ने मिल कर पटना सहकारी समिति के मुख्य द्वार पर ताला लगा कर किसान हित में यूरिया खाद्य आपूर्ति की मांग की थी, गौरतलब हो की पुरे कोरिया जिला का सबसे बड़ा सहकारी समिति पटना सहकारी समिति को ही माना जाता है फिर भी यहाँ यूरिया खाद्य की कमी पिछले कुछ समय से हो रही थी जा इस कारण से किसानों को तय कीमत से अधीक राशि दे कर यूरिया दुकानों से खरीदना पड़ रहा था, साथ ही फसलों में भी काफ़ी नुकसान देखने को मिल रही थी!

जनपद सदस्य एवं किसान नेता बिहारी लाल राजवाड़े के द्वारा पूर्व में भी बैकुंठपुर खाद्य अधिकारियों से इस मामले में खाद्य बात की गई थी, किन्तु अधिकारियों ने इस बात की सुध तक नहीं ली जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कल 18/8/2020 को जनपद सदस्य एवं उनके समर्थकों और युवाओं ने मिल कर पटना सहकारी समिति केंद्र के मुख्य द्वार को ताला जड़ते हुये जल्द ही यूरिया खाद्य पूर्ति कराने की मांग की थी, इस पर मौके पर पहुंचे नायाब तहसीलदार अंकिता पटेल के द्वारा यूरिया खाद्य जल्द ही उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया था, बिहारी लाल राजवाड़े द्वारा किये गए तालाबन्दी का असर हुआ जिसके बाद मिली जानकारी के अनुसार पटना सहकारी समिति में 320 से 400 बोरी यूरिया खाद्य लाया गया है ! इस सफलता के बाद बिहारी लाल राजवाड़े ने अपने सभी साथियों को आभार व्यक्त करते हुए कहां की किसान भाइयों को चिंता करने की जरूरत नहीं है सभी किसान भाई को यूरिया खाद्य दिया जाएगा!!!

To Top