रविदास जयंती आयोजन को लेकर खोडरी में सर्वसम्मति से निर्णय
खोडरी।
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री दिलराज रवि की गरिमामयी उपस्थिति में गुरु रविदास जयंती मनाने को लेकर सहमति बनी। इस अवसर पर रविदास भवन, ग्राम खोडरी में समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से कई अहम निर्णय लिए गए।
बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय इस प्रकार हैं—
प्रदेश एवं संभाग स्तर पर आयोजित होने वाली रविदास जयंती के अनुरूप जिला स्तरीय रविदास जयंती आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
सर्व रविदास समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी को खोडरी रविदास भवन परिसर से संबंधित दिए गए आवेदन पत्र पर चर्चा की गई, जो वर्तमान में कलेक्टर कार्यालय में विचाराधीन है।
जिला स्तरीय रविदास जयंती की रूपरेखा तैयार करने एवं रविदास भवन परिसर में संत गुरु रविदास जी की प्रतिमा स्थापना को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
यह सर्वसम्मति से तय किया गया कि गुरु रविदास जयंती को गुरु पर्व के रूप में ग्राम, ब्लॉक, जिला एवं प्रदेश स्तर पर भव्य रूप से मनाया जाएगा।
जयंती : 1 फरवरी से 5 फरवरी को जिला स्तरीय और प्रदेश स्तर में 8 फरवरी को डोंगरगढ़ में रविदास जयंती मनाई जाएगी
संभाग स्तरीय जयंती : बलरामपुर में आयोजित किए जाने की संभावित ।
रविदास जयंती आयोजन को लेकर समाज की यह एक दिवसीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित सर्वसम्मानित जनों ने आयोजन को सफल बनाने हेतु सहयोग और सहभागिता का संकल्प लिया।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
श्री अशोक लाल कुर्रे, श्री डी.एल. भास्कर, श्री दिलराज रवि, श्री पारस राम पटेल, श्री राजमन रवि, श्री भवरलाल कुर्रे, श्री लहरें कुमार, श्री धर्मजीत सोनवानी सहित समाज के अन्य कार्यकर्ता एवं साथीगण उपस्थित रहे।
CG कोरिया" -भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष दिलराज रवि जी के गरिमामय उपस्थिति में रविदास जयंती मनाने पर सहमति बनी है...कई सामाजिक विषयों पर भी हुई चर्चा...देखें?
January 12, 2026
Share to other apps



