छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ट्रेन हादसा हुआ है. हावड़ा रूट पर पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में आमने-सामने की भीषण टक्कर हुई है. इस दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल है. हादसा छत्तीसगढ के बिलासपुर के लालखदन के पास हुआ है. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं तो कुछ लोगों की मौत की भी सूचना है.
बताया जा रहा है कि दोनों ट्रेनों में आमने-सामने से टक्कर हुई है. ट्रेन का एक कोच तो बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है. कई लोगों को फंसे हुए देखा जा सकता है. घटना के बाद स्थानीय लोगों और यात्रियों ने घायलों की मदद की, उन्हें अस्पताल पहुंचाने में मदद की.
वहीं जानकारी मिलने के बाद रेलवे की तरफ से राहत-बचाव टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. बताया जा रहा है किस इस हादसे में कम से कम 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हैं
CG "इस जिले में बड़ा ट्रेन हादसा...कई की हालत गंभीर...2 ने गंवाई जान... देखें?
November 04, 2025
Share to other apps


