दिनांक: 24 अक्टूबर 2025स्थान: जिला कोरिया (छ.ग.)
सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला कोरिया के आह्वान पर जिले भर के सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों ने जिला स्तरीय एक दिवसीय ज्ञापन / धरना / रैली / प्रदर्शन आयोजित किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सहकारी समिति के कर्मचारी एकजुट होकर शामिल हुए।
कर्मचारियों की मुख्य माँगें:
1. वर्ष 2024-25 में धान उपार्जन कार्य में भागीदारी निभा रहे समिति प्रबंधक, ऑपरेटर एवं सहायक कर्मचारियों को उनकी भूमिका के अनुरूप सम्मानजनक मानदेय दिया जाए और पुराने मानदेय आदेश को संशोधित कर बढ़ाया जाए।
2. सहकारी कर्मचारियों को नियमित सेवा का दर्जा, सेवा सुरक्षा, भविष्य निधि/पेंशन जैसी मौलिक सुविधाएँ लागू की जाएँ।
3. सहकारिता विभाग द्वारा कर्मचारियों पर अनावश्यक दबाव एवं प्रशासनिक दखल को समाप्त किया जाए, और काम के अनुपात में जिम्मेदारी व अधिकार सुनिश्चित किए जाएँ।
4. राज्य स्तर पर लंबित संरचना सुधार एवं पद संरचना संबंधी प्रस्ताव को शीघ्र लागू किया जाए।
प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों का कहना था कि:
> “हम हर वर्ष धान उपार्जन जैसे सबसे बड़े सरकारी अभियान को सफल बनाने में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। फिर भी हमें हमारा उचित हक़ नहीं दिया जाता। अब हम शांत नहीं बैठेंगे, हमारी माँगें न पूरी हुईं तो आंदोलन को प्रदेश स्तर पर और व्यापक रूप दिया जाएगा।”
अंत में, जिला संघ द्वारा जिला कलेक्टर/अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा ..जिसमें उपरोक्त माँगों पर शीघ्र निर्णय लेने की अपील की जाएगी
जारीकर्ताअमर नाथ साहूअध्यक्षमो. – 9111113915संजय कुमार दूबेउपाध्यक्षमो. – 7000314836राम कुमार साहूउपाध्यक्षमो. – 8779046285संजय सिंहसचिवमो. – 8319003122कान्हा साहूसंगठन मंत्रीमो. – 8103512393विद्यानंद साहूकोषाध्यक्षमो. – 8319845546सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला – कोरिया (छ.ग.)
CG कोरिया" क्या मुख्यमंत्री मानेंगे कर्मचारी संघ की मांग..? "कर्मचारियों ने दी चेतावनी...? यदि माँगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं होती, तो आंदोलन को आगे उग्र रूप दिया जाएगा... देखें?
October 24, 2025
Share to other apps


