छत्तीसगढ़ की जनता से किया गया अन्याय — बिजली उत्पादन में अग्रणी राज्य होने के बावजूद यहाँ की जनता सबसे महंगी बिजली झेलने को मजबूर! पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने बीजेपी सरकार पर बोला करारा हमला... देखें?

छत्तीसगढ़ की जनता से किया गया अन्याय — बिजली उत्पादन में अग्रणी राज्य होने के बावजूद यहाँ की जनता सबसे महंगी बिजली झेलने को मजबूर! पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने बीजेपी सरकार पर बोला करारा हमला... देखें?


@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)

दिनांक: ___24____oct____2025

पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने आज एक बयान जारी करते हुए केन्द्र व राज्य की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “पूरा देश जानता है कि भारत की कुल बिजली उत्पादन का लगभग 15% अकेले छत्तीसगढ़ में होता है। हमारे पास कोयला, जल संसाधन और ऊर्जा उत्पादन के विशाल साधन हैं, फिर भी सबसे महंगी बिजली इसी प्रदेश के लोगों को मिल रही है। यह सरकार की नाकामी नहीं, बल्कि पूरी तरह से जनता के साथ किया जा रहा अन्याय है।”


उन्होंने आगे कहा कि बिजली उत्पादन कंपनियों, निजी बिजली घरों और दलाल तंत्र के बीच गठजोड़ के कारण पूरे प्रदेश को आर्थिक बोझ तले धकेला जा रहा है।

“बिजली हमारे यहाँ पैदा हो रही है, पर लाभ कोई और उठा रहा है, और नुकसान जनता को भुगतना पड़ रहा है।”

कमरों ने उठाए गंभीर सवाल

1. छत्तीसगढ़ से बिजली पड़ोसी राज्यों को कम दर पर बेची जा रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ की आम जनता, किसान और छोटे व्यापारी महंगी दरों पर बिजली खरीदने को मजबूर हैं।

2. कोयला और पानी — दोनों संसाधनों की भरमार होते हुए भी बिजली बिल कम होने की जगह लगातार बढ़ाए जा रहे हैं।

3. पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि सरकार ने बिजली विभाग को निवेशकों और ठेकेदारों के हित में उलझा कर रख दिया है, जबकि जनता के हितों की अनदेखी जारी है।

किसानों पर डाला गया अतिरिक्त बोझ

गुलाब कमरों ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए बिजली सबसे ज्यादा आवश्यक है, लेकिन मौजूदा व्यवस्था में किसानों को या तो उच्च बिल भरने पड़ रहे हैं या घंटों लाइन में लगकर बिजली का इंतजार करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा —

“जो राज्य देश को रोशन कर रहा है, उसके किसान आज अपने खेतों को रोशन नहीं कर पा रहे हैं। यह शर्म की बात है।”

जनता की आवाज को दबाना बंद करे सरकार

पूर्व विधायक ने स्पष्ट कहा कि यदि सरकार ने बिजली दरों में तत्काल कमी नहीं की और प्रदेश के संसाधनों पर जनता का सही अधिकार नहीं दिया गया, तो इसके खिलाफ जन आंदोलन छेड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा —“सरकारें जनता के लिए होती हैं, लेकिन यह सरकार कॉर्पोरेट घरानों को खुश करने में लगी है। जनता अब जाग चुकी है।”

---

गुलाब कमरों ने प्रदेश की जनता, युवाओं, किसानों, मजदूरों और आम उपभोक्ताओं से अपील की कि वे एकजुट होकर अपने हक और संसाधनों की सुरक्षा के लिए आगे आएं।

“छत्तीसगढ़ को लूटने नहीं देंगे। हमारे प्रदेश की संपत्ति, संसाधन और बिजली हमारी जनता की है।”

---

जारीकर्ता :

पूर्व विधायक गुलाब कमरों

To Top