नगर पंचायत पटना के बड़का पारा तालाब में तैरती मिली लाश@कोरिया छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)
कोरिया जिले के बैकुंठपुर के अंतर्गत आने वाला नगर पंचायत पटना के बड़का पारा तालाब में तैरती हुई लाश मिलने से आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई पटना थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल इस घटना की गुथि सुलझाने में दलबल के साथ जुड़ गए हैं
अभी तक मृतक का नाम एवं स्थान हि पता चल पाया है मृतक का नाम सूरज सिंह आत्मज रामदास उम्र 27 वर्ष लगभग बताया जा रहा है मृतक की पत्नी ने बताया कि आखरी बार सूरज से बुधवार को बात हुई थी इसके बाद से ही सूरज का मोबाइल बंद बता रहा था
मृतक की पत्नी ने बताया कि सूरज पेसे से ड्राइवर था वह जैसीबी चलाया करता था पर यह पता उसकी पत्नी को नहीं है कि किसका जेसीबी चलाता था आज बड़का पारा के लोगों ने तलाब में तैरती हुई लाश को देखकर भयभीत हो गए एवं तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे
कई तरह की बातें सामने आ रही है कुछ लोगों का कहना है कि मर्डर है वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि मृतक मनेनद्रगढ़ क्षेत्र के चैनपुर का रहने वाला था तालाब में गिरने की वजह से भी मौत हो सकती है क्योंकि तालाब काफी गहरा है और पानी भरा हुआ है
पर लोगों ने बताया कि मृतक के शरीर पर शर्ट नहीं था इस वजह से भी शंका किया जा रहा है इस वक्त वह कुछ माह से चनवारी डांड़ अपने ससुराल मे रह रहा था फिलहाल पटना पुलिस ने लास को तलाब से निकलवा कर पीएम हेतु भेज दिया है पीएम के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ भी कहा जा सकता है समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो पाया था।