छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)
सूरजपुर में हादसे के बाद बवाल...?
जुआ खेल रहा एक युवक पुलिस को देख भागने के दौरान कुएं में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद जयनगर थाना क्षेत्र में आक्रोश भड़क उठा। भीड़ ने किया पथराव, स्थिति नियंत्रित करने पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। कई पुलिसकर्मी हुए घायल ..?
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से जयनगर थाना क्षेत्र के कुंज नगर में पुलिस ने जुआ खेलने की सूचना पर छापा मारा। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, वहां मौजूद जुआरी भागने लगे। इसी अफरातफरी में एक युवक भागते हुए पास के कुएं में गिर गया। गहराई ज्यादा होने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद गुस्से में फूटा ग्रामीणों का आक्रोश
युवक की मौत की खबर मिलते ही गांव में तनाव फैल गया। सैकड़ों ग्रामीण थाने की ओर कूच कर गए और देखते ही देखते जयनगर थाने में तोड़फोड़ शुरू कर दी। ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही और दबाव बनाकर कार्रवाई करने का आरोप लगाया। साथ ही, उन्होंने मुख्य सड़क को जाम कर दिया, जिससे इलाके में आवागमन ठप हो गया।
पुलिस के लिए हालात संभालना बना चुनौती
घटना की सूचना मिलते ही सूरजपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू करने की कोशिश शुरू की। पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराने के लिए बातचीत शुरू की है। अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
कुएं से शव निकालने की मांग
जुआ खेलने वाले आरोपी के परिजन ने मांग की कि जल्द से जल्द कुएं से युवक का शव निकाला जाए। पुलिस ने कई घंटों तक युवक के शव को कुएं से निकालने की कोशिश नहीं की।
इकलौता लड़का, एक पुलिस वाले पर आरोप
आरोपी युवक के परिजन का कहना है कि वो अपने घर का इकलौता लड़का था। परिजन ने जयनगर के एक स्टाफ पर मुखबिरी का आरोप भी लगाया। लोगों और पुलिस के बीच में झड़प भी हुई। पुलिस ने थाने के गेट पर ताला लगा दिया ताकि भीड़ अंदर न जा सके।
@सोर्स - सोशल मीडिया नेटवर्क