छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)
स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ लगातार अपने 18000स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों पर प्रयासरत रही है और इसी उद्देश्य को लेकर लगातार डेलिगेशन एवं अन्य महत्वपूर्ण पहल करती है जिसका सीधा असर प्रदेश के 18000 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों के वेतन एवं अन्य महत्वपूर्ण मांगों पर पड़ने वाला है आज स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता के नेतृत्व में प्रदेश प्रतिनिधि मंडल द्वारा स्वास्थ्य सचिव महोदय अमित कटारिया सर से सौजन्य भेंट वार्ता कर वेतनमान संशोधन पर लंबी एवं वैधानिक चर्चा की गई इस चर्चा में संघ द्वारा 2015से आज तक किए गए प्रयासों पर विस्तार से अपनी बाते रखी गई जिसमें 2015, 2016,2017,2018,2021,2022 के आंदोलन के दौरान अब तक हुई विभागीय गतिविधियों पर आवश्यक चर्चा की गई ,जिस पर माननीय सचिव महोदय द्वारा हमारे अब तक के किए गए संघर्ष के दस्तावेज संग्रहण की सराहना की गई और भरोसा दिलाया गया कि आपके वेतनमान संशोधन के लिए हर संभव प्रयास करूंगा कि आपकी वेतनमान जल्द सुधर जाएगी जिस पर डेलिगेशन में गए सभी प्रांतीय सदस्यों ने महोदय का आभार प्रकट किया गया |
माननीय सचिव महोदय से गैर वित्तीय मांगों पर भी चर्चा की गई जिसमें RHO को ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी एवं सुपरवाइजर को सेक्टर स्वास्थ्य अधिकारी पदनाम पर चर्चा की गई जिसमें सहमति के साथ विभाग को पदनाम परिवर्तन हेतु कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है
सुपरवाइजर हेतु फिक्स टी ए 3000 एवं स्टेशनरी भत्ता 10000,BETO हेतु 10000स्टेशनरी भत्ता एवं शासकीय चार पहिया वाहन की मांग पर चर्चा की गई जिस पर विभाग द्वारा परीक्षण कर आगामी कार्यवाही पर चर्चा की गई आज की चर्चा बहुत ही सार्थक रही बहुत जल्द अपने प्रयासों को संगठन तेज करते हुए माननीय वित मंत्री छत्तीसगढ़ शासन से भी RHO , सुपरवाइजर एवं BETO की फिक्स TA हेतु चर्चा करने की सार्थक पहल की जाएगी |
इस डेलिगेशन में प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता जी ,प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश जायसवाल जी ,प्रदेश सचिव प्रवीण ढिंढवंशी जी ,प्रदेश प्रवक्ता सुरेश पटेल जी ,प्रदेश आईटी सेल प्रभारी संतलाल साहू एवं अन्य साथीगण उपस्थित रहे ,|
उपरोक्त जानकारी संघ के आईटी सेल प्रभारी संत साहू ने दी है |