@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)
दिनांक: 14 अक्टूबर 2025
स्थान: ग्राम पंचायत डकईपारा, जनपद बैकुंठपुर, जिला कोरिया (छत्तीसगढ़)
ग्राम पंचायत डकईपारा के ग्रामीणों ने सामाजिक एकता और जनजागरूकता का अनोखा उदाहरण प्रस्तुत करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-43) पर बने बड़े गड्ढों को स्वयं के सहयोग से भर दिया। यह गड्ढा पटना थाना ने के रास्ते में मात्र 200 मीटर की दूरी पे था , पास में ही ग्राम पंचायत पड़ता है , तो ग्रामीणों ने गंभीरता से समस्या को समझा और एक बड़ी हादसे से जनता को बचाते हुए कार्य किया ,जो कि कार्य ग्रामीणों की जिम्मेदारी और सेवा भावना को दर्शाता है।
इस सड़क पर लंबे समय से गड्ढों के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और कभी भी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। ऐसी स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने बिना किसी सरकारी सहायता के सामूहिक श्रमदान कर सड़क को दुरुस्त किया।
इस सराहनीय कार्य में ग्राम पंचायत सरपंच पति चंद्रदीप पैकरा, भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता भंवरलाल कुर्रे, तथा ग्रामीण होशराम, सुबारस पैकरा, राजनाथ , प्रभु, रघु देवांगन, उमाशंकर, ललित पैकरा, गंगाजी आदि उपस्थित रहे और सक्रिय भूमिका निभाई।
ग्रामीणों की इस पहल से एक संभावित बड़ी दुर्घटना टल गई तथा आने-जाने वाले राहगीरों को राहत मिली है। यह कार्य न केवल ग्राम पंचायत डकईपारा के लिए बल्कि पूरे जिले के लिए प्रेरणास्रोत है।
स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा —
> “डकईपारा के ग्रामीणों ने जो उदाहरण पेश किया है, वह जनसहभागिता और जागरूकता का प्रतीक है। प्रशासन को ऐसे जिम्मेदार नागरिकों को प्रोत्साहित करना चाहिए।”