ACB की बड़ी कार्यवाही — PWD के सब इंजीनियर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार... देखें?

ACB की बड़ी कार्यवाही — PWD के सब इंजीनियर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार... देखें?


 🔥 *एमसीबी ब्रेकिंग न्यूज़* 🔥

मनेंद्रगढ़। 

अंबिकापुर ACB की टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) के सब इंजीनियर को ₹21,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

सूत्रों के अनुसार, यह रकम अंकित मिश्रा नामक व्यक्ति से मांगी गई थी।

ACB की बड़ी कार्यवाही — PWD के सब इंजीनियर सी पी बंजारे रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार!*


टीम ने जाल बिछाकर मनेंद्रगढ़ में सब इंजीनियर को रिश्वत लेते ही गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।

विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, आने वाले घंटों में जिले के दो से तीन और स्थानों पर भी ACB की कार्रवाई हो सकती है।


*🔹 अंबिकापुर ACB की टीम मौके पर मौजूद*

*🔹 मनेंद्रगढ़ में हड़कंप, विभाग में मचा हाहाकार*

*🔹 सूत्र: जल्द और बड़े खुलासे संभवना 

To Top