@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)कोरिया। देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा मेरा युवा भारत (माय भारत) के संयुक्त तत्वावधान में जिला कोरिया में ‘यूनिटी मार्च’ का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव की भावना जागृत करना और देश की एकता एवं अखंडता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है। भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पदयात्रा 31 अक्टूबर से 25 नवम्बर 2025 तक आयोजित की जा रही है, जिसके अंतर्गत कोरिया जिले में 12 नवम्बर 2025 को लगभग 7 से 8 किलोमीटर लंबी यूनिटी मार्च निकाली जाएगी। मार्च का प्रारंभ शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर से होगा, जो जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं कलेक्टर परिसर से होते हुए सेजेस खरवत परिसर में संपन्न होगी। इस एकता यात्रा में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, गणमान्य नागरिक, विद्यार्थी और युवा मिलाकर लगभग 1000 प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है।कार्यक्रम में माननीय राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, राज्य शासन के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम, बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े, भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा, जिला पंचायत अध्यक्ष वंदना राजवाड़े, नगरपालिका अध्यक्ष निवता शिवहरे, नगर पंचायत अध्यक्ष गायत्री सिंह (पटना), नगर पालिका उपाध्यक्ष अरुण जायसवाल (शिवपुर चरचा), भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर महोदय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अधिकारीगण एवं नागरिक उपस्थित रहेंगे।प्रेसवार्ता में अपर कलेक्टर रमेश कुमार बैद्ध, जिला शिक्षा खेल अधिकारी जितेंद्र गुप्ता — जिन्होंने कोरिया जिले की शिक्षा को उच्च स्तर तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई है — तथा जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा और उपाध्यक्ष वंदना राजवाड़े विशेष रूप से उपस्थित रहे। मार्च के मार्ग में ओडगी नाका क्षेत्र की स्वच्छता हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही सरदार पटेल के जीवन पर आधारित नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय एकता पर केंद्रित नृत्य प्रस्तुति आयोजित की जाएगी। सेजेस खरवत परिसर में विशेष मंच कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण, उद्बोधन, राष्ट्रीय एकता शपथ और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 31 अक्टूबर को जिले के सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सरदार पटेल के जीवन पर निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता, 6 नवम्बर को स्वच्छता अभियान, और 7 नवम्बर को रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह यूनिटी मार्च केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि देश की एकता, अखंडता और समरसता का प्रतीक बनेगा — सरदार पटेल के आदर्शों को जीवंत करने का एक सामूहिक संकल्प
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘यूनिटी मार्च’ का होगा भव्य आयोजन ...जिला कोरिया में 12 नवंबर को निकलेगा एकता का प्रतीक मार्च... देखें?
October 30, 2025
Share to other apps


