शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (सी एन बी लाइव न्यूज ब्यूरो चीफ) :--सूरजपुर जिले के अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर सोनगरा रुद्र फ्यूल्स के पास सड़क की जमीन अचानक धंस जाने से यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। सड़क धंसने से वहां गहरा गड्ढा बन गया है, जिसके चलते छोटे-बड़े सभी वाहन चालकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग जिले का बेहद महत्वपूर्ण मार्ग है, जो अंबिकापुर को सीधे बनारस से जोड़ता है। ऐसे में सड़क धंसने से न केवल स्थानीय आवागमन प्रभावित हुआ है, बल्कि लंबी दूरी के यात्री भी परेशानी में पड़ गए हैं।
हादसे की आशंका से दहशत
स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क का धंसना किसी बड़े हादसे का कारण भी बन सकता है। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि इस स्थान पर भारी वाहनों के गुजरने के दौरान स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। कई बार ट्रक और बसों के गुजरने से कंपन होता है, जिससे गड्ढा और बड़ा होने की आशंका बनी हुई है।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों व राहगीरों ने जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यह मार्ग जिले के लिए जीवनरेखा जैसा है। प्रतिदिन हजारों लोग इस रास्ते का उपयोग करते हैं, ऐसे में मरम्मत कार्य में देरी गंभीर दुर्घटना को जन्म दे सकती है। लोगों ने यह भी बताया कि समय रहते सुधार नहीं होने पर सड़क पूरी तरह से धंस सकती है।
यातायात व्यवस्था बिगड़ी
दोपहिया और हल्के वाहनों को किसी तरह मार्ग पार कराया जा रहा है, लेकिन बड़े वाहनों के गुजरने में भारी जोखिम बना हुआ है। स्थिति को देखते हुए मौके पर लोग एक-दूसरे को सावधानी बरतने की हिदायत दे रहे हैं।
प्रशासन की चुनौती
अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर इस तरह का धंसान प्रशासन के लिए भी बड़ी चुनौती बन गया है। अगर जल्द मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ तो सड़क के पूरी तरह जर्जर होने और आवागमन ठप होने की आशंका है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि मौके पर तकनीकी टीम भेजकर तुरंत मरम्मत कार्य शुरू कराया जाए, ताकि यात्रियों की परेशानी दूर हो और किसी बड़े हादसे की संभावना टाली जा सके।