सामाजिक कार्यकर्ता शशी रंजन सिंह की अपील – गणेश विसर्जन में अश्लील गानों पर पूरी तरह रोक, सिर्फ भक्ति संगीत ही बजेI

सामाजिक कार्यकर्ता शशी रंजन सिंह की अपील – गणेश विसर्जन में अश्लील गानों पर पूरी तरह रोक, सिर्फ भक्ति संगीत ही बजेI

शशि रंजन सिंह

 

सूरजपुर/जरही- भटगांव(सी एन बी लाइव न्यूज़ ब्यूरो चीफ ):--
गणेशोत्सव के अंतिम चरण गणेश विसर्जन को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता शशी रंजन सिंह ने क्षेत्र के नागरिकों, समितियों और युवाओं से एक खास अपील की है। उन्होंने कहा कि विसर्जन जुलूस श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है, इसमें किसी भी प्रकार की अश्लीलता या भड़काऊ माहौल की कोई जगह नहीं होनी चाहिए।
शशी रंजन सिंह ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में विसर्जन जुलूसों में तेज डीजे, फिल्मी और अश्लील गाने बजाए जाने की प्रवृत्ति देखने को मिली है, जो कि पूरी तरह गलत है। इससे न सिर्फ धार्मिक माहौल दूषित होता है, बल्कि समाज में गलत संदेश भी जाता है। उन्होंने कहा कि भगवान गणेश की आराधना भक्ति भाव से की जानी चाहिए और विसर्जन यात्रा में सिर्फ भजन, स्तुति, चौपाई और पारंपरिक धार्मिक गीत ही बजने चाहिए।

उन्होंने जोर देते हुए कहा –
"गणेश विसर्जन का जुलूस एक धार्मिक अनुष्ठान है, इसे मनोरंजन या नाच-गाने का साधन न बनाया जाए। अश्लील गाने हमारे संस्कारों और परंपरा के खिलाफ हैं। युवाओं और समितियों से मेरा निवेदन है कि वे इस दिशा में विशेष ध्यान दें और विसर्जन को पूरी तरह पवित्र और शांतिपूर्ण बनाएँ।"

साथ ही उन्होंने प्रशासन से भी अनुरोध किया है कि गणेश विसर्जन के दौरान कड़ी निगरानी रखी जाए और यदि किसी समिति या व्यक्ति द्वारा नियमों का उल्लंघन कर अश्लील गाने बजाए जाते हैं तो उन पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

शशी रंजन सिंह ने क्षेत्र की जनता से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा –
"हम सबकी जिम्मेदारी है कि अपने त्योहारों की पवित्रता बनाए रखें। गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से वातावरण गूंजे, न कि अश्लील गानों और शोरगुल से। आइए, हम सब मिलकर आने वाली पीढ़ियों के लिए एक आदर्श स्थापित करें।"

 “गणपति बप्पा मोरया – अगले बरस तू जल्दी आ”
To Top