(कोरिया 5 जनवरी 2025//संतोष सिंह सूर्यवंशी)
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देश पर खाद्य विभाग ने जिले में धान की अफरा-तफरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 3/7 के तहत तीन आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है। यह घटना 1 जनवरी 2025 की रात की है, जब चिरमी धान खरीदी केंद्र से कटघोरा स्थित राइस मिल के लिए भेजे गए 140 क्विंटल धान (350 बोरे) को बीच रास्ते पोड़ी बचरा के एक गोदाम में उतारकर ग़लत तरीके से छिपाने का प्रयास किया गया।
*तहसीलदार और पुलिस की सतर्कता से खुलासा*
तहसीलदार और पोड़ी बचरा पुलिस चौकी प्रभारी ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए मौके पर धान लदे ट्रक (नंबर CG15EE-1984) को रोका। जांच में पाया गया कि यह धान गंगा राम राजवाड़े के गोदाम में उतारा जा रहा था, जो नियमों का उल्लंघन है।
*खाद्य विभाग की टीम ने संभाली जांच*
खाद्य अधिकारी विष्णु नारायण शुक्ला और सहायक पंजीयक जयपाल एक्का ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक और अन्य संदिग्धों से पूछताछ की। चालक बसंत राम ने स्वीकार किया कि धान कटघोरा राइस मिल के लिए था, लेकिन उसे जानबूझकर गोदाम में उतारा गया।
*आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज*
प्रशांत अग्रवाल (निवासी कटघोरा), बसंत राम (निवासी चैनपुर, जिला सरगुजा) एवं गंगा राम राजवाड़े (निवासी पोड़ी बचरा) पर एफआईआर दर्ज की गई है।
*धान और ट्रक जप्त*
धान के 350 बोरे, जिनकी कीमत 4,32,880 रुपए आंकी गई है और ट्रक को पुलिस ने जप्त कर लिया है।
खाद्य अधिकारी ने दी चेतावनी
खाद्य अधिकारी विष्णु नारायण शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार की धान की अफरा-तफरी से राज्य की खाद्य सुरक्षा पर बुरा प्रभाव पड़ता है। विभाग दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।
*जांच जारी*
फिलहाल पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम मामले की जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि इस साजिश में और कौन-कौन शामिल हैं।