@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)एसआईटी की टीम ने सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से पकड़ा है।छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को SIT की टीम ने देर रात हैदराबाद से पकड़ा है। उससे पूछताछ कर रही है। जल्द ही उसे बीजापुर लाया जाएगा। इससे पहले बीजापुर में जिस जगह मुकेश की हत्या की गई वह ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का बैडमिंटन कोर्ट परिसर है।
बस्ती के बीच बने 10-12 कमरों में से एक में मुकेश को बेरहमी से मार डाला गया। फिर कमरे से शव को घसीटकर 10 फीट दूर स्थित सेप्टिक टैंक में डाल दिए। फिर उस पर 4 से 5 इंच का मोटा स्लैब डाला गया। मर्डर के बाद हत्यारों ने कमरे में मौजूद साक्ष्य को मिटाने की कोशिश की।
मर्डर से पहले जिस डिस्पोजल प्लेट में मुकेश को खाना खिलाया गया उसे बाथरूम के पीछे जला दिया गया।
पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। यहां 24 घंटे जवानों का पहरा है। दैनिक भास्कर की टीम क्राइम लोकेशन पहुंची तो इसका खुलासा हुआ। ये इलाका मुकेश के घर से करीब 2 किलोमीटर है।
@सोर्स - सोशल मीडिया नेटवर्क
CG ब्रेकिंग "हत्या का मास्टर माइंड गिरफ्तार: SIT की टीम ने हैदराबाद से पकड़ा... देखें??
January 06, 2025
Tags
Share to other apps