@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)राज्य सरकार द्वारा धान खरीदी के बाद किसानों के खाते में राशि जमा की जा रही है, लेकिन नगदी निकासी में किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पास नगदी का अभाव बना हुआ है, जिससे किसानों की समस्या बढ़ गई है।
धान खरीदी के नोडल अधिकारी और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रबंधक गिरजाशंकर साहू ने बताया कि बैंक को प्रतिदिन 2 करोड़ रुपये की नगदी की आवश्यकता होती है, लेकिन इसे समय पर पूरा नहीं किया जा पा रहा है। उन्होंने कहा, "आज हमने सूरजपुर से नगदी मंगाई है। बैंक के तीन एटीएम में भी नियमित रूप से राशि डाली जा रही है, लेकिन किसान एटीएम से पैसे निकालने के बजाय नगदी को प्राथमिकता देते हैं।"
हर दिन 800 किसानों को भुगतान की चुनौती
जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के जेल रोड स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में प्रतिदिन लगभग 400 किसानों को नगद भुगतान किया जा रहा है। जिले के चरचा और बैकुंठपुर स्थित दो बैंकों में कुल 800 किसानों को भुगतान किया जाना है। बैंक का खाता सेंट्रल और स्टेट बैंक में है, लेकिन दोनों बैंकों से समय पर पर्याप्त नगदी उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
बैंक प्रबंधन अन्य बैंकों से आरटीजीएस के माध्यम से नगदी मंगाकर किसानों को भुगतान करने का प्रयास कर रहा है। इसके बावजूद, समय पर नगदी उपलब्ध न होने से किसानों और बैंक प्रबंधन दोनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
पटना बैंक खोलने की आवश्यकता
जिले के पटना क्षेत्र में सबसे अधिक किसान हैं। यहां एक बैंक भवन तैयार है, लेकिन एनओसी न मिलने के कारण इसका शुभारंभ नहीं हो सका है। तत्कालीन मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में इस बैंक की घोषणा की गई थी। पटना बस स्टैंड के जर्जर भवन को डीएमएफ मद से स्वीकृत राशि से नया बैंक भवन बनाया गया था। यदि यह बैंक शुरू हो जाता, तो जिले के 60% किसानों का खाता यहीं संचालित होता, जिससे उनकी परेशानियां काफी हद तक कम हो जातीं।
सरकार और प्रशासन से अपील
किसानों और बैंक प्रबंधन ने सरकार और प्रशासन से अनुरोध किया है कि नगदी की समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए और पटना क्षेत्र में बैंक को जल्द शुरू किया जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके।
CG "किसानों की समस्याओं को कौन सुनेगा कृषि मंत्री एवं मुख्यमंत्री जी...? क्या किसानों की मांग BJP शासन काल में नहीं होगा पूरा है? क्या कांग्रेस शासन काल का इंतजार करना पड़ेगा परेशान जनता को... देखें??
January 12, 2025
Tags
Share to other apps