CG "क्या यह कार्यवाही काफ़ी होगी.. या शासन प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत..? जुआ खेलते 26 व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा...एक नाबालिग भी शामिल...1.55 लाख रुपए नगद - 21 मोटर साइकिल, 4 फॉरविलर जप्त... देखें?

CG "क्या यह कार्यवाही काफ़ी होगी.. या शासन प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत..? जुआ खेलते 26 व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा...एक नाबालिग भी शामिल...1.55 लाख रुपए नगद - 21 मोटर साइकिल, 4 फॉरविलर जप्त... देखें?


  

कोरिया एवं सरगुजा पुलिस की संयुक्त टीम ने जूवा की अंतर राज्य छापामारी कार्रवाई....

@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)

सरगुजा आईजी की दिशा निर्देश पर कोरिया एसपी एवं डीएसपी नंदिनी ठाकुर सूरजपुर एवं डीएसपी राजेश कुमार साहू कोरिया, सरगुजा एवं कोरिया की पुलिस टीम ने पटना थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुडेली अंतर राज्य जुआ खिलाए जाने की सूचना पर पुलिस के द्वारा घेराबंदी करके 26 जूवाडीको पुलिस ने गिरफ्तार किया, एक लाख 55 हजार की नगद जपती किया गया एवं 21मोटरसाइकिल 4 फोर व्हीलर वाहन, को संयुक्त पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करने में सफलता हासिल किया, पुलिस टीम की इस कार्रवाई से जिले में संयुक्त पुलिस की कार्रवाई को कोरिया वासियो ने सराहनीय बताया |


कोरिया जिले के ग्राम कुड़ेली के एक क्रेशर में लंबे समय से चल रहे जुआ फड़ पर IG अंकित गर्ग के निर्देश पर सूरजपुर और कोरिया पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मार कर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग सहित 26 जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए 1.55 हजार रुपए नगद व 21 टू व फोर व्हीलर जब्त करने की कार्रवाई की है। IG अंकित गर्ग के निर्देश व कोरिया पुलिस कप्तान रवि कुमार कुर्रे के मार्गदर्शन में DSP नन्दनी व पटना थाना प्रभारी विनोद पासवान के नेतृत्व में यह बड़ी सफलता पुलिस को मिली।


पकड़े गए जुआरी शम्भूनाथ विश्वकर्मा ग्राम चिल्का, जमीरूद्दीन बैकुंठपुर, मजहर अली बैकुंठपुर, रामनारायण राजवाडे, विश्रामपुर, अशोक कुमार साहू सूरजपुर, संजय कुमार साहू माजा, अरुणकुमार साहू मण्डलपारा, जावेद खान डबरी पारा, सन्तोष यादव प्रतापपुर, लालचंद्र राजवाड़े सूरजपुर, फकरुद्दीन बैकुंठपुर, बृजमोहन साहू माजा, आनंद गुप्ता स्कूल पारा, महेंद्र साहू सागरपुर, रसीद खान रामानुज नगर, ओंकार साहू माजा, रंजन घरामी अम्बिकापुर, देवनारायण साहू उमापुर, अखिल कुमार सतनामी प्रतापपुर, जगत सिंह कंवर बुढ़ार, सूरज देवांगन सूरजपुर, मूलचंद्र सूर्यवंशी कोटकताल, राजेश कोइर मिशन मोहल्ला के खिलाफ जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है



@सोर्स - सोशल मीडिया नेटवर्क 

To Top