@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में जमकर राजनीति हो रही है। इस हत्याकांड में बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर है। इस बीच टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है। कांग्रेस नेता सिंहदेव ने कहा, राजनीतिक पार्टियों को मेरी सलाह है कि दागी लोगों को जगह ना दे।
बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस हत्याकांड में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री साय ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस मयंक गुर्जर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है।
फारेंसिक टीम साइंटिफिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना की जांच कर रही है। अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके द्वारा किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है।
सवाल -
1 क्या कांग्रेस ही ts सिंह देव जी के बातों पर विचार कर पाएगी..?
2 क्या सभी जिलों में कांग्रेस कमेटी है उसकी जांच करा पाएगी कांग्रेस..?
3 बीजेपी फिर पलटवार कर पूछ सकती है कि पहले अपनी पार्टी के लिए यह काम करें , जिले में कई दागी होंगे..?
4 क्या होगा जब सभी राजनीति पार्टियां किसी भी दागी व्यक्तियों को किसी भी लालच में नहीं रखेंगे..?
5 छत्तीसगढ़ की जनता यह जानना चाहती है कि यह कदम कितना अपराध रोक पाती है ..?
6 क्या ts सिंह देव अपनी राजनीति जीवन में कुछ अलग करना चाहते हैं..?
आगे कई सवाल है जिसका जवाब सभी राजनीति पार्टियां देंगी..?