CG "प्रदेश सह सचिव बने अमृत टुंडे... प्रदेश भर से मिल रही शुभकामनाएं... बड़ी जिम्मेदारी...देखें?

CG "प्रदेश सह सचिव बने अमृत टुंडे... प्रदेश भर से मिल रही शुभकामनाएं... बड़ी जिम्मेदारी...देखें?


 स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ का प्रदेश अध्यक्ष के लिए आज रायपुर मैग्नेटो मॉल में चुनाव हुआ जिसमे अपने प्रतिद्वंद्वी से 94% वोट से विजयी होकर दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बने । 

निर्वाचन अधिकारी श्री कमल वर्मा , श्री जी आर चंद्रा और श्री उमेश मुदलियार द्वारा निष्पक्ष और पुरे पारदर्शिता के साथ स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ का चुनाव किया गया जिसमे 4 प्रत्याशी प्रदेश अध्यक्ष के दावेदार थे । कुल 90 वोट पड़े जिसमें 80 वोट प्राप्त कर श्री टारजन गुप्ता भारी मतों से विजयी घोषित हुए। निर्वाचन अधिकारियों ने रिजल्ट पश्चात नियुक्ति पत्र प्रदान किया ।

इसी बीच प्रदेश अध्यक्ष ने प्रांतीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए टीम का गठन किया, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष  हरीश जायसवाल एवम मिर्जा कासिम ,प्रदेश सचिव  प्रवीण दीदवंशी , प्रदेश महिला प्रकोष्ठ श्रीमती सरोज बाघमार , प्रदेश प्रवक्ता  सुरेश पटेल , प्रदेश महामंत्री  आर के अवस्थी , प्रदेश आईटी प्रभारी श्री संत साहू ,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री आर के शर्मा जी , प्रदेश महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती रामशिला साहू , प्रदेश प्रचार प्रसार श्री प्रकाश सिन्हा , प्रदेश सह सचिव श्री अमृत टुंडे को बनाया गया।

To Top