@अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट)
सक्ती - लालच के कारण पैसा व जेवर लूटने की योजना बनाकर अंधेकत्ल की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को हसौद थाना पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री रमा पटेल ने अरविन्द तिवारी को बताया गत दिवस 09 जनवरी को सूचनाकर्ता हीरालाल मधुकर ग्राम धमनी थाना हसौद के द्वारा सूचना दर्ज करायी गयी कि इसकी बुआ मृतिका मंगली बाई मित्तल उम्र करीबन 70 वर्ष अपने घर में अकेले रहती थी , आज सुबह लगभग छह बजे उसके हत्या हो जाने की सूचना मिली। उसके घर जाकर देखने पर मंगली बाई अपने घर के अंदर जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी थी , संभवतः किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंगली बाई की हत्या की 'गयी है। सूचक की रिपोर्ट पर थाना हसौद में मर्ग क्र. 33/ 2024 धारा 194 वीएनएसएस. पंजीवद्ध कर घटनास्थल पर पहुंचकर एफएसएल. फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ एवं डॉग स्क्वाड की टीम के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की उपरिथिति में बारिकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शार्ट पीएम. रिपोर्ट में पीएम.कर्ता चिकित्साधिकारी द्वारा मृतिका मंगली वाई का दम घुटने के कारण मृत्यु होना लेख किया गया है। परिस्थितिजन्य साक्ष्य एवं शार्ट पीएम.रिपोर्ट कें आधार पर अज्ञात आरोपी द्वारा मृतिका मंगली बाई की प्रथम 'दृष्टया हत्या करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 147 / 2024 धारा 103(1) , 332(क) , 309(4) , 61(2)(क) , 317(5) 36) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये सुश्री अंकिता शर्मा पुलिस अधीक्षक सक्ती के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री रमा पटेल , अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चन्द्रपुर (डभरा) श्रीमती अंजली गुप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मो द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चन्द्पुर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीमों द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर घटनास्थल के आसपास सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकन एवं घटनास्थल के आसपास के लोगों तथा मृतिका के परिजनों से लगातार पूछताछ कर साक्ष्य एकत्रित करते हुये संदेहियों से कड़ाई से पूछताछ किया गया एवं तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपियों की पतासाजी की गयी। आरोपीगण विकास मधुकर , समीर रात्रे , सुभाष खुंटे एवं प्रहलाद श्रीवास के द्वारा घर में घुसकर मंगली बाई की हत्या एवं करना स्वीकार किये। प्रकरण की विवेचना पर पाया गया कि मृतिका मंगली बाई के पति हेमलाल मित्तल एसईसीएल. राजनगर मनेन्द्रगढ़ में नौकरी करते थे तथा दस वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त होने के वाद ग्राम धमनी में रहते थे। मंगली बाई एवं हेमलाल के कोई बच्चे नही थे। करीवन तीन वर्ष पूर्व हेमलाल के निधन होने के बाद से मंगली बाई अकेली घर में रहती थी। उसे प्रतिमाह पेंशन मिलता था जिससे वह पैसा व जेवर घर में रखती थी। मृतिका मंगली बाई ग्रांग धमनी निवासी आरोपी विकास मधुकर के रिश्ते में दादी लगती थी। विकास मधुकर का मंगली बाई के घर आना जाना था तथा उसे जानकारी थी कि मंगली बाई पैसा व जेवर घर में रखी है। घटना के करीबन तीन दिन पहले वह मंगली वाई के घर गया तो देखा बैंक से काफी पैसा निकालकर घर मे लाकर रखी थी। पैसे के लालच के कारण पैसा व जेवर लूटने की योजना बनाया। आरोपियों से लूट की गयी रकम , मृतिका के पहने जेवर , घर की अलमारी के जेवर , मृतिका का टूटा मोबाइल , आरोपीगणों की स्कूटी आदि जप्त किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से हसौद पुलिस ने चारों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने में निरीक्षक विन्टन साहू थाना प्रभारी हसौद एवं समस्त स्टाफ , निरीक्षक प्रवीण राजपूत थाना प्रभारी डभरा , निरीक्षक अमित सिंह , प्रभारी सायवर सेल सक्ती , निरीक्षक कमलकिशोर महतो थाना प्रभारी यायायात , उप निरीक्षक अनवर अली थाना प्रभारी बाराद्वार , उप निरीक्षक कमल मैरिपा चौकी प्रभारी फगुरम , सउनि. जन्मेजय वर्मा थाना हसौद , प्रधान आरक्षक प्रेमनारायण राठौर , आरक्षक गोपाल साहू सायवर सेल सक्ती एवं आरक्षक योगेश राठौर थाना बाराद्वार का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपीगण -
विकास मधुकर पिता प्रेमलाल मधुकर उम्र 20 वर्ष ग्राम धमनी थाना हसौद , सुमाष कुमार खूंटे उर्फ राकी पिता मोहरसाय खूंटे उम्र 20 वर्ष ग्राम धमनी थाना हसौद , समीर रात्रे पिता पदमन रात्रे उम्र 20 वर्ष ग्राम हसौद , थाना हसौद एवं प्रहलाद श्रीवास पिता दुलार साय श्रीवास उम्र 19 वर्ष ग्राम हसौद थाना हसौद जिला सक्ती (छत्तीसगढ़)।
CG क्राइम "लूट की योजना बनाकर अंधेकत्ल की घटना को अंजाम देने के चार आरोपी जेल दाखिल... देखें?
November 11, 2024
Share to other apps