MCB " जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के आदेश.. शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का है पूरा मामला...देंखे??

MCB " जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के आदेश.. शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का है पूरा मामला...देंखे??

@संतोष कुमार//MCB!!
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में ली गई समय से पहले परीक्षा पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं,और कहा जांच के आदेश आने पर होगी नियमानुसार कार्रवाई आपको बता दें कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डिहुली में समय से पहले परीक्षा ली गई, शासन के नियमानुसार परीक्षा नहीं ली गई जिसकी सूचना मीडिया के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी को लगी, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी मनेंद्रगढ़ अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि जांच के आदेश मेरे द्वारा दी जा चुकी है और अगर जांच में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला की जो भी शिक्षक गण समय से पहले शिक्षा लेने के तथ्य पर सही पाए जाते हैं तो निश्चित ही उनके ऊपर कार्रवाई होगी 

आपको बता दे पूरा मामला केलहारी के डिहुली शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का मामला है जहां पर समय से पहले परीक्षा( 11 से 1:00 बजे तक ली जानी थी मगर परीक्षा 9 से बुलाकर ली गई है यहआरोप लगी है)  यह खबर मीडिया के माध्यम से प्रकाशन हुई कि "कहीं ना कहीं बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले वहां के शिक्षक यह भूल गए थे कि शासन प्रशासन का भी एक अपना नियम और समय सारणी होती है"  मीडिया रिपोर्ट और  जानकारी के अनुसार अकालू राम अहिरवार जो की प्रधान पाठक के पद पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ हैं इनके ऊपरआरोप लग  रहे हैं, 

अब देखने वाली बात होगी कि जांच रिपोर्ट कब तक आती है और रिपोर्ट में क्या पाया जाता है और उन पर क्या कार्रवाई होती है यह बड़ा सवाल बना रहेगा जिस पर जल्दी अपडेट दी जाएगी ||

To Top