Korea "क्या ग्राम पंचायत कटोरा में सरपंच रोजगार सहायक एवं इंजीनियर के मिली भगत से चल रहा है भ्रष्टाचार का खेल..? अवैध व्यक्तियों का और सरपंच के रिश्तेदारों का भरा जा रहा है हाजिरी..देंखे??

Korea "क्या ग्राम पंचायत कटोरा में सरपंच रोजगार सहायक एवं इंजीनियर के मिली भगत से चल रहा है भ्रष्टाचार का खेल..? अवैध व्यक्तियों का और सरपंच के रिश्तेदारों का भरा जा रहा है हाजिरी..देंखे??


संवाददाता- कोरिया (संतोष कुमार)

ग्राम पंचायत कटोरा में भ्रष्टाचार का अलग ही खेल देखने को मिल रहा है, चाहे वह सरपंच हो चाहे इंजीनियर हो या सरपंच के पति हो चाहे सरपंच के पूरा परिवार हो भ्रष्टाचार में लगता है सारे संलिप्त है, आपको बता दें कि पूरा काम भ्रष्टाचार के नोक पर पंचायत के कुछ तानाशाह चला रहे हैं दलोनिया बांध गहरीकरण कार्य कटोरा मे हो रहा है मगर स्थान पर जाकर देखने से पता चलता है कि केवल साफ सफाई के नाम पर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है आपको बता दे की इंजीनियर सत्य प्रकाश साहू एक बार पूर्व में  भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आरोप लग चुके हैं, आपको बता दें ग्राम पंचायत कटोरा में और कई मामले हो चुके हैं ग्रामीण लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं देखना यह होगा कि जनपद सीईओ और जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करती है?

सरपंच पति के लगे हाजिरी








 जब इस संबंध में इंजीनियर सत्य प्रकाश साहू से दूरभाष यंत्र से बात की गई तब उन्होंने कहा कि यदि ऐसी बात है तो मैं जांच करके उचित कार्यवाही करूंगा, 

जबकि ग्रामीणों का साफ कहना है इनके मिलीभगत से इनके हस्ताक्षर से पूरा भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है (सूत्र)

To Top