CG video "ग्राम पंचायत की भ्रष्टाचार पर खुल गई पोल.. ग्रामीण ने बताया सरपंच को देता हूं ₹1000 ... बाकी मैं रख लेता हूं? तो क्या ऐसे ही बंधा है सचिव - इंजीनियर का कमीशन..? क्या उच्च अधिकारी करेंगे कार्रवाई.. देंख video?

CG video "ग्राम पंचायत की भ्रष्टाचार पर खुल गई पोल.. ग्रामीण ने बताया सरपंच को देता हूं ₹1000 ... बाकी मैं रख लेता हूं? तो क्या ऐसे ही बंधा है सचिव - इंजीनियर का कमीशन..? क्या उच्च अधिकारी करेंगे कार्रवाई.. देंख video?


@कोरिया//संतोष कुमार।।
ग्राम पंचायत कटोरा में भ्रष्टाचार का अलग ही खेल देखने को मिल रहा है, आपको बता दें कि पूरा काम भ्रष्टाचार के नोक पर पंचायत के कुछ तानाशाह चला रहे हैं दलोनिया बांध गहरीकरण कार्य कटोरा मे 
जब हमारे जिले के प्रतिनिधि कार्य को देखने गए तो वहां कार्य कर रहे ग्रामीण ने बताया कि अभी यहां काम करने के लिए कोई नहीं आ रहा जिनका नाम को लेकर आप पूछ रहे हैं, उनको हमने पिछले एक हफ्ते से नहीं देखा लेकिन जब हमने मास्टर रोल उठा कर देखा तो उनकी हाजिरी लगातार लगती पाई गई

जिले में बैठे उच्च अधिकारी जनपद सीईओ जिला सीईओ मनरेगा की तहत आने वाले उच्च अधिकारी जिला , कलेक्टर इस तरीके के भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी बढ़ावा नहीं देना चाहेंगे मगर देखने वाली बात यह होगी की क्या वह ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों सरपंच हो सचिव हो , रोजगार सहायक हों इंजीनियर हो आदि पर कार्रवाई हो पाती है या नही?

जब हमने एक और ऐसे हितग्राही से पूछा तो उन्होंने साफ मना कर दिया कि मैं काम करने शुरू से लेकर अभी तक गया ही नहीं हूं मगर मेरी हाजी रोजगार गारंटी के तहत लग रही है हम उसे बात कि मुझे पता ही नहीं है जब मेरे खाते में पैसे आते हैं तो मैं उसे निकाल कर₹1000 सरपंच को देता हूं बाकी बचे दो ₹400 मैं रख लेता हूं आगे देखिए ग्रामीणों ने क्या कहा वीडियो में पूरी सच्चाई 


सवाल यह भी बनता है कि क्या सरकारी पदों पर बैठे सचिव इंजीनियर यह लोग कार्य को बिना निरीक्षण किये बीना मास्टर रोल आदि में कुछ जांच किए बिना ही अपना हस्ताक्षर मास्टर रोल में कर देते हैं  ?
अगर निरीक्षण करते उसके बाद मास्टर रोल में साइन करते तो ऐसी स्थिति पैदा ही नहीं होती..?

सवाल तो यह भी बनता है कि  क्या आखिर किसके कहने पर गिने-चुने लोगों का भरा गया हाजिरी क्या सरपंच के कहने पर क्या सचिव की कमीशन पर क्या इंजीनियर के कहने पर ,सब जांच की विषय है?
To Top