इस साल कुदरगढ़ मेला में 9 दिन माता रानी के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ उमड़ रही थी, मगर अचानक उस क्षेत्र में बाघ की धमक से पूरा माहौल ही बदल गया आपको बता दें कि आज बाघ के द्वारा 3 लोगों से ऊपर हमला किया गया जिसकी सूचना ने पूरी शासन और प्रशासन की नींद उड़ा डाली जहां बाघ के वज़ह से 2लोगों की हमला से हो गई मौत, जिसके कारण प्रशासन को कुदरगढ़ मेले में बड़ा सख्त कदम उठाने की जरूरत पड़ी जैसा कि हमें सूत्रों से पता चल रहा है कि अभी पूरे शासन का अमला मेले को खाली कराने में लगा हुआ है खतरे को देखते हुए लोगों की जान की सुरक्षा के लिए यह कदम शासन प्रशासन की टीम के द्वारा उठाया जा रहा है जहां कई भक्तों के लिए यह बुरी खबर है नवमी के दिन ज्यादा भीड़ श्रद्धालु के रूप में माता रानी का दर्शन करने जाती है मगर बाघ के हमला ने पूरा दहशत का माहौल बना कर रखा है हमें भी जानकारी मिली है कुदरगढ़ मेले में पहुंचे सभी व्यापारियों को जल्द से जल्द वहां से प्रशासन की ओर से निकालने की जद्दोजहद की जा रही है न जाने किस ओर से बाघ का आक्रमण हो जाए दुर्घटना से सावधानी भली
CG कुदरगढ़ :- श्रद्धालुओं के लिए बुरी खबर, कुदरगढ़ मेला किया गया बंद..प्रशासन की टीम लगी मेला खाली करवाने में -सूत्र?
March 27, 2023
@surajpur//chhattisgarh!!
Share to other apps