ख़बर का असर : लम्बे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को मिला राहत, CNB Live News की ख़बर का हुआ असर...

ख़बर का असर : लम्बे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को मिला राहत, CNB Live News की ख़बर का हुआ असर...


@पटना(कटोरा)//CNB Live News।।
बीते लम्बे समय से कोरिया जिले के बैकुंठपुर ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कटोरा में ग्रामीणों को पानी की समस्या से गुजरना पड़ रहा था जिसकी जानकारी मिलते ही हमारी एजेंसी नें इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए अपने राष्ट्रीय समाचार पोर्टल में ख़बर का प्रकाशन किया। ख़बर के प्रकाशन के महज 3 दिनों के भीतर ही PHE विभाग के मामले को गंभीरता से लेते हुए पानी की समस्या को दूर करते हुए ख़राब पड़े हैण्डपम्प की मरम्मत करवाई है।

यह था पूरा मामला :

आपको बता दें कि पानी की यह समस्या कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर ब्लाॅक में स्थित ग्राम पंचायत कटोरा के वार्ड क्रमांक 08 की थी, जहाँ कहने के लिए तो 02 हैण्डपम्प थे और पानी सप्लाई के लिए पाइप लाइनें भी बिछाई गई हैं परन्तु यह हैण्डपम्प पिछले कुछ समय से बिगड़ी हालत में थे। ऐसे में यहाँ के रहवासियों को पानी के लिए एक दूर दराज स्थित अन्य साधनों, कुओं एवं तालाबों का सहारा लेना पड़ रहा था।

गर्मी बढ़नें के साथ ही भूजल स्तर घटनें लगा है और ग्रामीणों को पानी के लिए भी अब काफ़ी संघर्ष करना पड़ रहा है, समय के साथ ही पानी की समस्या हर वार्ड में देखनें को मिल रही है।

ख़बर के असर के बाद मरम्मत कार्य होता हुआ 

सरपंच की लापरवाही से परेशान थे ग्रामीण ?

ग्राम पंचायत कटोरा में पूर्व से 02 हैण्डपम्प स्थित थे परन्तु ग्रामीणों नें बताया की ये हैण्डपम्प काफी दिनों से खराब पड़े हुए हैं, वार्डवासियों नें यह भी बताया कि ग्राम पंचायत कटोरा के सरपंच को समस्या से अवगत करानें पर सरपंच द्वारा केवल यह बोला जाता है कि मैं "बोली हूं बनवाने के लिए आजकल बन में जाएगा"।

इसी टाल मटोल से परेशान हो कर ग्रामीणों नें अंत में इसकी सूचना हमारी एजेंसी को दी, जिसके पश्चात मामले को प्रशासन एवं जिम्मेदार विभाग की संज्ञान में लानें के उद्देश्य से हमारी एजेंसी नें ख़बर का प्रकाशन अपनी राष्ट्रीय न्यूज़ वेब पोर्टल पर किया, जिसे गंभीरता से प्राथमिकता देते हुए PHE विभाग नें हैण्डपम्प के मरम्मत का कार्य करवाया।


{वार्ड के सभी निवासियों एवं हमारी टीम की ओर से प्राथमिकता से मरम्मत कार्य करवानें पर विभाग का हार्दिक आभार}
To Top