@छत्तीसगढ़!!
विगत दिन उपखंड लटोरी में चैत्र नवरात्र रामनवमी के उपलक्ष पर भव्य शोभा यात्रा का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें लटोरी उपखंड में दो रूट तय किया गया पहला रूट ग्राम कल्याणपुर के शिव मंदिर में एकत्रीकरण होकर मजीरा होते हुए लटोरी एवं दूसरा रूट महावीर पुर के काली मंदिर कालीघाट से प्रारंभ होकर सिलफिली होते हुए लटोरी में दोनों शोभायात्रा एक साथ मिले एवं लटोरी नगर में भव्य शोभा यात्रा संपन्न हुआ जिसमें काफी संख्या में राम भक्त एवं मातृशक्ति सम्मिलित हुए और कार्यक्रम का शोभा बढ़ाया और पूरे लटोरी नगर एवं आसपास का ग्राम राममय हो गयाएवं इस शोभायात्रा में जिला पंचायत सदस्य एवं जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा की लक्ष्मी राजवाड़े भी अपने महिला मोर्चा के साथ सम्मिलित हुई