CG सस्पेंड:- पंचायत सचिवों ने किए 75 लाख का घोटाला, हुई निलंबन की कार्रवाई... देंखे

CG सस्पेंड:- पंचायत सचिवों ने किए 75 लाख का घोटाला, हुई निलंबन की कार्रवाई... देंखे


@मुँगेली//छत्तीसगढ़!! 

जशपुर में 3 पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है. जशपुर में 2 पंचायत सचिवों पर 75 लाख का घोटाला करने का आरोप है. वहीं मुंगेली में जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है।


दरअसल, जशपुर में कार्य में घोर लापरवाही बरतने वाले दो पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है. सचिव भजमोहन पात्रे, बाबू साजबहार और जगन्नाथ जायसवाल को निलंबित किया गया है. पंचायत सचिव जगन्नाथ जायसवाल को 75 लाख राशि गबन के आरोप में निलंबित किया गया है. साप्ताहिक बैठक नहीं लेने, गौठन के कार्य और मुख्यालय में अनुपस्थित संबंधित शिकायतें थीं. जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव ने कार्रवाई की है।





@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top