@तुमगांव 04 फरवरी 2023
सत्याग्रह स्थल कौंवाझर,खैरझिटी आदिवासी समाज के आराध्य देव बूढ़ादेव एवं झोपड़ी और कुर्सी टेबल को करणी कृपा स्टील एवं पवार प्लांट के मालिक निर्णय चौधरी के जेसीबी में तोड़कर,उखाड़कर जमीन में दबाया।आदिवासी समाज पुलिस में आवेदन के साथ विवेचना करने एफआईआर हेतु दिया आवेदन सत्याग्रह स्थल में दोपहर 2 बजे बैठक,मुख्यमंत्री के समक्ष होगा प्रदर्शन,सत्याग्रह जारी-श्रीमती नीरा ध्रुव