@राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता विद्यालय, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर किया गया l जिसमें मेघा स्कूल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया l विकासखंड स्तर पर इस अभियान के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्लीडीह में रखा गया l जिसमें स्कूल के छात्र ऋषभ सोनी प्रथम स्थान एवं तृतीय स्थान पर कुo रिचा साहू रही l जिसका चयन जिला स्तर पर किया गया l जिला स्तर पर ऋषभ साहू ने प्रश्नोत्तरी का प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसको प्रशस्ति पत्र एवं मेडल के द्वारा सम्मानित किया गया l जिसके लिए स्कूल के प्राचार्य श्रीमती भावना चावड़ा रेडक्रॉस काउंसलर एवं प्रभारी शिक्षक अवध राम साहू शिक्षक जयंत साहू, दिलीप साहू प्रीतम साहू एसके साहू , अमित कुमार, किरण विद्या कीर्ति लता टूकेश्वरी एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण सदस्यगण छात्र छात्राओं ने बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है
CG :- जिला स्तरीय राष्ट्रीय अविष्कार प्रश्नोत्तरी मे मेघा स्कूल के छात्र को मिला मेडल.. देंखे
February 04, 2023
Share to other apps