लाख कोशिशों के बाद भी देश में महिलाओं से संबंधित अपराधों में कमी नहीं आ रही है। देश के विभिन्न हिस्सों से रेप के साथ-साथ अन्य अपराध सामने आ रहे हैं। वहीं इन अपराधों में शामिल अपराधी बेखौफ है। लगातार ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच अब उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक आरोपी ने 2 साल पहले युवती को हवस का शिकार बना लिया। लड़की जब मां-बाप के साथ एफआईआर कराने पहुंची तो आरोपी सूरज ने अपनी मां के साथ वादा किया कि मैं उसके साथ शादी कर लूंगा लेकिन 2 महीने बाद उसने शादी से इंकार कर दिया, तब तक पीड़ित लड़की प्रेग्नेंट हो गई।
पिता ने लड़की की शादी दूसरे से की तो पति को भड़का दिया
- मजबूर पिता किसी तरह से अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए लड़की की शादी कन्नौज में कर दी। शादी के बाद जब लड़की चौथी में लौट कर आई तो आरोपी सूरज ने फिर उसके साथ रेप करने की कोशिश की। लड़की ने विरोध किया तो आरोपी सूरज ने लड़की के पति को यह कहकर भड़का दिया कि तेरी पत्नी को मैंने प्रेग्नेंट किया था, उसके पेट में मेरी निशानी है। इससे नाराज होकर पति ने उसी दिन पत्नी को छोड़ दिया। कुछ महीनों बाद पीड़ित लड़की ने एक बच्ची को जन्म दिया।.
डीएनए रिपोर्ट आने के बाद होगी गिरफ्तारी
कानपुर पुलिस का कहना है कि डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही आरोपी सूरज की गिरफ्तारी की जाएगी. इसके लिए पुलिस ने अदालत से डीएनए कराने की परमिशन देने की अपील की है, जबकि इधर पीड़िता का आरोप है कि सूरज धमकी दे रहा है कि डीएनए रिपोर्ट आने से पहले मैं बच्ची और तुमको दोनों को मार डालूंगा।
@सोर्स - सोसल मीडिया