केवल 3,999 रुपये में मिल रहा है Redmi 6A; अभी उठाएं Mi क्लियरेंस सेल का फायदा

केवल 3,999 रुपये में मिल रहा है Redmi 6A; अभी उठाएं Mi क्लियरेंस सेल का फायदा


अगर आप किसी दोस्त या करीबी के लिए एंट्री-लवल का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो शाओमी की Mi क्लियरेंस सेल में शानदार मौका मिल रहा है। सेल में Redmi 6A को केवल 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।


सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहें तब भी आपको कम से कम 5,000-6000 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। 5,000 रुपये से कम कीमत में नया फोन खरीदने का मौका ग्राहकों को शाओमी की खास सेल के दौरान मिल रहा है। अगर आपका कोई करीबी फीचर फोन से स्मार्टफोन पर अपग्रेड करना चाहता है तो इस डील का फायदा जरूर उठाना चाहिए।


शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही Mi Clearance Sale के दौरान 6,000 रुपये से कम कीमत में कई डिवाइसेज खरीदने का मौका मिल रहा है। हालांकि, इस सेल में कंपनी के नए डिवाइसेज पर कोई छूट नहीं दी जा रही है। सेल में जिन डिवाइसेज पर डिस्काउंट मिल रहा है, उनमें Redmi 6A, Redmi Y3 और Redmi Note 7 Pro वगैरह शामिल हैं।


धांसू फीचर्स के साथ आ रहा है Redmi Note 11 Pro (2023), गीकबेंच लिस्टिंग में दिखा फोन

केवल 3,999 रुपये में खरीदें Redmi 6A

कंपनी का बजट फोन Redmi 6A इस सेल में अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस का ओरिजनल प्राइस 6,999 रुपये है और अभी यह 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके लिए अलग से किसी बैंक का क्रेडिट/डेबिट कार्ड या कोई डिस्काउंट कूपन इस्तेमाल करने की जरूरत भी नहीं है।



@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top