Aaj ka Rashifal - 16 नवंबर: वृश्चिक समेत इन राशि वालों के बनेंगे भाग्यवश काम, मगर इनके दिन में आएँगे कई बाधा, ये लोग पास रखें हरी वस्तु

Aaj ka Rashifal - 16 नवंबर: वृश्चिक समेत इन राशि वालों के बनेंगे भाग्यवश काम, मगर इनके दिन में आएँगे कई बाधा, ये लोग पास रखें हरी वस्तु


 @Horoscope राशिफल-

मेष-गृहकलह के शिकार हैं। भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा बेहतर होगा। प्रेम और संतान की स्थिति थोड़ी मध्‍यम होगी। व्‍यापार ठीक चलता रहेगा। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।


वृषभ-व्‍यवसायिक सफलता मिलने का योग है। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा नरम-गरम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति काफी सुधर चुकी है। व्‍यवसायिक दृष्‍ट‍िकोण से भी सही चल रहे हैं। लाल वस्‍तु का दान करें। 


मिथुन-स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान की स्थिति भी मध्‍यम है। व्‍यवसायिक दृष्‍ट‍िकोण से अच्‍छे चल रहे हैं लेकिन अभी निवेश करने से बचें। लाल वस्‍तु का दान करें।


कर्क-मन प्रसन्‍न रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति भी पहले से बेहतर है। व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें।


सिंह-मन व्‍याकुल रहेगा। अज्ञात भय से परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापार भी मध्‍यम दिख रहा है। सफेद वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति भी सुधर चुकी है। एक सुखद और अच्‍छा समय है। हरी वस्‍तु पास रखें।


तुला-शासन-सत्‍ता पक्ष का भरपूर सहयोग मिलेगा। व्‍यापारिक सफलता मिलेगी। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से अच्‍छा हो चुका है। प्रेम-संतान की स्थिति भी अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा है। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।


वृश्‍चिक-भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे। यात्रा में लाभ होगा। धार्मिक बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करें।


धनु-स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम रहेगा। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। प्रेम और संतान की स्थिति भी मध्‍यम है। व्‍यापार लगभग ठीक रहेगा। भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करें। लाल वस्‍तु पास रखें।


मकर-जीवनसाथी भरपूर सहयोग देंगे। चली आ रही परेशानी दूर होगी। आनंददायक जीवन गुजरेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान और व्‍यापार अच्‍छा है। मां काली की अराधना करते रहें।


कुंभ-शत्रुओं पर विजय पाएंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी। थोड़ा डिस्‍टर्बेंस हो सकता है। सफेद वस्‍तु का दान करें।


मीन-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। महत्‍वपूर्ण निर्णय अभी रोक कर रखें। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम-संतान मध्‍यम, व्‍यापार लगभग ठीक रहेगा। लाल वस्‍तु पास रखें।



@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top