@पन्ना//वेब न्यूज़ डेस्क।
पन्ना में दिन दहाड़े 9वीं की छात्रा और एक युवक का गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना सलेहा थाना क्षेत्र के इटवां लमकुश नगर की है। सोमवार दोपहर को दोनों के शव एक-दूसरे से 50 फीट दूर पड़े मिले। हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है।
पुलिस प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या की आशंका जता रही है। इटवां कराहिया गांव में नाबालिग छात्रा घर में अकेली रहती थी। उसके माता-पिता रीवा में मजदूरी करते हैं। वहीं सोनू पिता लल्लू वर्मा (18) अपने परिवार के साथ गांव में ही रहता था।
दोनों एक ही जाति के थे। सोमवार दोपहर यहां से गुजर रहे लोगों ने दोनों के शव पड़े देखे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। दोनों की गर्दन पर धारधार हथियार से सामने से हमला किया गया।
पुलिस की साइबर सेल और एफएसएल की टीम ने भी वहां जाकर साक्ष्य जुटाए। छात्रा के परिजनों के आने पर स्थिति और साफ हो सकेगी।
हत्या के कारणों का लगा रहे पता:एसपी पन्ना एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोनों की बेरहमी से हत्या करने के पीछे के कारणों का पता कर रहे हैं। सलेहा थाना प्रभारी अभिषेक पाण्डेय का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा ।
सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।