रिटायर्ड पुलिसकर्मी नें पिस्तौल के दम पर किया शादीशुदा महिला से दुष्कर्म... सिर्फ 08 महीने की बच्ची पर तानी थी पिस्तौल...l

रिटायर्ड पुलिसकर्मी नें पिस्तौल के दम पर किया शादीशुदा महिला से दुष्कर्म... सिर्फ 08 महीने की बच्ची पर तानी थी पिस्तौल...l

@साहनेवाल//वेब न्यूज़ डेस्क।
अपने वेहड़े में किराए पर रहने वाली एक विवाहिता की 8 महीने की बच्ची पर पिस्तौल तानकर उससे जबरदस्ती संबंध बनाए। फिलहाल उक्त आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

वर्णनीय है कि चौकी मुडियां कलां के अधीन आते एरिया में रिटायर्ड पुलिस इंस्पैक्टर गुरदीप सिंह बाजवा निवासी मुंडियां खुर्द का वेहड़ा है जहां पीड़िता अपने पति और 8 महीने की बच्ची के साथ किराए पर रहती है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गत 8 अक्तूबर को उसका पति काम की तलाश में गया हुआ था। इस दौरान वेहड़ा मालिक गुरदीप सिंह अचानक कमरे में दाखिल हुआ और बैड पर लेटी हुई उसकी 8 महीने की बच्ची पर पिस्तौल तानकर पीड़िता को शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया।

मौके पर ही पीड़िता के पति के आने पर गुरदीप बाजवा की उसके साथ हाथापाई हो गई। पिस्तौल की नोक पर ही वह पीड़िता और उसके पति को डरा-धमका कर वहां से फरार हो गया। जांच अधिकारी चौकी मुंडियां कलां के इंचार्ज लखविन्द्र मसीह ने बताया कि पीड़िता का मैडीकल करवा दिया गया है


सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।
To Top