@दादरी//वेब न्यूज़ डेस्क।
हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव कौशनी में सोमवार को युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार बदमाशों ने उस पर 8 राउंड फायर किए। बाद में बाइक छोड़कर हमलावर पैदल ही भाग निकले। सूचना के बाद डीएसपी देशराज, सीआईए और सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंची है।
हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने नाकाबंदी की है, लेकिन अभी उनका सुराग नहीं लगा है। मृतक मोहित के परिजनों में वारदात को लेकर रोष है। वे हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं और पुलिस को डैड बॉडी भी नहीं उठाने दे रहे हैं।
गांव में तनाव का माहौल है। परिजनों और ग्रामीणों ने चेतावनी दी हे कि जल्द ही गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे रोहतक रोड को जाम कर देंगे। पुलिस अधिकारी मौके पर लोगों को समझाने में लगे हैं। कौशनी गांव का मोहित (30) सोमवार काे गांव में ही घर के पास गली में खड़ा था। इसी बीच एक बाइक पर सवार होकर आए युवकों ने मोहित पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। एक के बाद एक उस पर 8 राउंड फायर किए गए।
मोहित गोली लगने के बाद मौके पर ही गिर पड़ा। गोलियों की आवाज से पूरा गांव दहल उठा। लोग घरों से बाहर निकले। इस बीच मोहित की हत्या कर युवक बाइक से फरार हो गए। इस बीच उनकी बाइक सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से टकरा गई।
इसके बाद हमलावर युवक बाइक को गांव में ही छोड़ कर पैदल ही वहां से भाग गए। इस बीच वारदात की सूचना पाकर चरखी दादरी हेड क्वार्टर डीएसपी, सीआईए टीम मौके पर पहुंची और मुआयना किया। मोहित की हत्या पुरानी रंजिश को लेकर की गई है।वह पहले शराब का काम करता था।
इस बीच दुश्मनी हो गई। वह इसके बाद जेल में गया। वह चार महीने पहले ही जेल से आकर बच्चों के साथ महेंद्रगढ़ में रहने लगा था। अब करीब 20 दिन पहले ही गांव कौशनी में आया था। सोमवार को उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसे 7 गोली लगी हैं।
सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।