यहाँ महज 07 साल की बच्ची को पड़ोसी नें उतारा मौत के घाट... पड़ोसियों नें जमकर पीटा...

यहाँ महज 07 साल की बच्ची को पड़ोसी नें उतारा मौत के घाट... पड़ोसियों नें जमकर पीटा...

@मध्यप्रदेश//वेब न्यूज़ डेस्क।
मध्य प्रदेश के इंदौर में 7 साल की मासूम की हत्या कर दी गई। बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। तभी आरोपी युवक उसे उठाकर अपने घर के कमरे में ले गया। अंदर से मासूम के चिल्लाने और रोने की आवाज पर पड़ोसी पहुंचे। काफी देर बाद आरोपी ने दरवाजा खोला, जैसे ही वह बाहर आया उसके हाथ में खून से सना चाकू था।

लोगों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे आजाद नगर की है। मासूम के माता-पिता की मौत पहले ही हो चुकी है।

वह अपने मामा के घर रह रही थी। परिजनों ने रेप की आशंका जताई है। नगर निगम के अमले ने शाम 4 बजे आरोपी युवक के घर को तोड़ दिया।

हत्या की कहानी :

TI इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया की घटना आजाद नगर के वाटर पंप मैदान के पास की है। यहां रहने वाली 7 साल की मासूम को इलाके में ही रहने वाला युवक अचानक उठाकर कमरे में ले गया और दरवाजा बंद कर दिया। बच्ची रो रही थी। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी भी वहां पहुंच गए। आरोपी युवक ने चाकू से एक के बाद एक उस पर तीन वार कर दिए।

लोगों ने आरोपी के घर का दरवाजा खटखटाना शुरू किया। काफी देर बाद उसने दरवाजा खोला। उसके हाथ में खून से सना चाकू था। वह रहवासियों को चाकू दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देकर भागने लगा।


पड़ोसियों ने हत्यारे को पीटा :

आरोपी युवक के भागने पर वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर जमकर पीटा। इसके बाद घर में से बच्ची को लेकर मोपेड पर सीधे अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

आरोपी पहले भी इलाके में कई लड़कियों से छेड़छाड़ कर चुका है। वह आए दिन लोगों से विवाद भी करता है। कॉलोनियों के लोगों ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है।


सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।
To Top