Koriya Corruption : सरकारी योजना की ऐसी दुर्दशा देख गर्म हो जाएगा माथा...

Koriya Corruption : सरकारी योजना की ऐसी दुर्दशा देख गर्म हो जाएगा माथा...

@डकईपारा//ऑफिस डेस्क।
बैकुंठपुर जिला पंचायत क्षेत्र जहां भ्रष्टाचार के भेट चढ़ गया हेंड पम्प चलते फिरते लोग इससे पानी पिया करते थे, मग़र इसको आज कबाड़ के रूप में देख सब चिंतित हैं। आपको बता दें कि यह हेंड पम्प ग्राम पंचायत ड़कईपारा के सामने है जहा 2 बोरवेल पानी के समस्या को दूर करने के लिए लगाय गय थे, मग़र दोनों हेंड पम्प में मोटर्स पानी निकाले के लिए लगाय गए।

जो कि दोनों बहुत पास पास मे है फिर शिकायत के बाद 1 हेंड पम्प से मोटर को निकाला गया, जनप्रतिनिधि के दिमाग में क्या आया कि उस हेंड पम्प को यूही छोड़ दिया गया।

उसके बाद ना हेंड पम्प को सुधारा गया जिससे ग्रामीनो को इसका लाभ मिल सके, ग्रामीणों की मांग है कि पहले जैसा हस्त चलित हेंड पम्प बना दिया जाय नहीं तो ग्रामीण कड़ा रुख अपनाएंगे।
To Top