CG: दो बच्चों के साथ महिला ने किया आत्मदाह, मां-बेटों की मौत, मासूम दोनो बेटें बुरी तरह झुलसे
घरेलू कलह के चलते महिला ने अपने दो बच्चों के साथ खुद को आग के हवाले कर दिया.
- महिला ने बच्चों के साथ केरोसिन डालकर आग लगाई
- 2 बेटों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. यहां एक महिला ने 2 बच्चों को अपनी गोद में बैठाकर खुद को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 2 बेटों के आग में झुलसने से गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह घटना सूरजपुर ज़िला मुख्यालय से 40 किलोमीटर थाना इलाके के कटवारिया गांव की बताई जा रही है. आग लगाकर खुदकुशी करने वाली महिला के मायके पक्ष का आरोप है कि ससुरालवाले उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. इसी से तंग आकर उसने यह जिंदगी को खत्म करने का कदम उठा लिया.
इस मामले में सलेहा थाना प्रभारी सुयश पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया, राजेश कोरी की पत्नी मृतका द्रौपदी (उम्र 28) ने खुदकुशी की है. घटना में मासूम बेटी की मौत हो गई है और चार साल का बेटा गंभीर रूप से आग से झुलस गया है जिसका उपचार अस्पताल में जारी है.
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में घर के तनाव के चलते महिला ने यह कदम उठाया है. मायके पक्ष के बयान एसडीओपी गुनोर के समक्ष होंगे. मामला की जांच जारी है. जल्द ही इस मामले में के पीछे की कहानी पता लगाया जाएगा और आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.