सूरजपुर/जरही:-सूरजपुर जिले क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के नगर पंचायत जरही के शक्तिनगर से दुखद घटना सामने आई है जिसमें आगजनी में दो बेटों समेत मां की जलने से मौत हो गई है इस ह्रदय विदारक घटना ने लोगों झकझोर के रख दिया है।
जानकारी के अनुसार जरही शक्तिनगर के बीटाइप श्रमिक कॉलोनी में रहने वाले संजीव चौधरी शिवानी परियोजना में माइनिंग सरदार के पद पर कार्यरत है जिसकी पत्नी बसन्ती चौधरी उम्र लगभग 35 वर्ष की आग से जलने से मृत्यु हो गई है घटना के दौरान उनके दो लड़के अनमोल उम्र 8 वर्ष एवं हिमांचल उम्र 5 वर्ष दोनो भी बुरी तरह से जल गए थे एवं दोनों लड़को की भी अम्बिकापुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार रात्रि 11 की बजे की बताई जा रही है जिसमें पड़ोसियों द्वारा घर के अंदर से तेज धुँवा निकलता देख पुलिस को खबर की गई वहीं घर का दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया जिसके बाद मां सहित दोनो बच्चों को जलता हुआ देख पड़ोसियों के द्वारा आग बुझाने की कोशिश की गई एवं महिला सहित दोनों बच्चों को आग की लपटों से बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया गया महिला एवं बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए भटगांव एसईसीएल डिस्पेंसरी में प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर जीवन ज्योति अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां महिला ने रात में ही दम तोड़ दिया वहीं 6 साल के छोटे बेटे ने रविवार दोपहर 11बजे के करीब वही दूसरे बेटे ने भी थोड़ी देर बाद दम तोड़ दिया दोनों बच्चों को 90% जला होने पर वेंटिलेटर पर रखा गया था। इस दौरान महिला के पति की ड्यूटी पर रहने की बात कही जा रही है एवं घटना के बाद महिला के पति को ड्यूटी पर ही फोन के द्वारा घटना की सूचना देने पर आने की बात कही जा रही है इस घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं भी जारी है। घटना के बाद से ही भटगांव पुलिस द्वारा घर को सील कर दिया गया है भटगांव पुलिस ने बताया कि घटना के बाद फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घर की बारीकी से जांच की जा रही है वहीं अम्बिकापुर में शवों का पोस्टमार्टम किया गया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद एवं जांच के बाद ही उन्होंने कुछ कह पाने की बात कही है।