भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का 23 वां स्थापना दिवस कोरिया जिला इकाई संघ के सदस्यों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, बच्चों को कॉपी किताब पेनशील एवं चॉकलेट वितरण, कार्यकारिणी का विस्तार भी हुआ

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का 23 वां स्थापना दिवस कोरिया जिला इकाई संघ के सदस्यों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, बच्चों को कॉपी किताब पेनशील एवं चॉकलेट वितरण, कार्यकारिणी का विस्तार भी हुआ

 


प्राथमिक शाला सड़क दफाई हल्दी बड़ी में किया गया बच्चों को कॉपी किताब पेनशील एवं चॉकलेट वितरण का आयोजन...



भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का 23 वां स्थापना दिवस का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष महेश प्रसाद, प्रदेश महासचिव सत्येन्द्र सोनी एवं प्रदेश प्रभारी द्रोणाचार्य दुबे के दिशा-निर्देशों पर जिलाध्यक्ष सावन कुमार के नेतृत्व में मनाया गया , जिसमें भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष महेश प्रसाद, प्रदेश प्रभारी द्रोणाचार्य दुबे के साथ ही साथ जिला कोरिया के अन्य संघ के सदस्य सम्मिलित हुए। आपको बता दें कि संघ के 23वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सर्व प्रथम चिरमिरी शहर के हल्दीबाड़ी में स्थित प्राथमिक शाला के समस्त बच्चों को मिठाई एवं पढ़ने लिखने की सामग्री का वितरण करते हुए बैकुंठपुर के पी.डब्ल्यू.डी. रेस्ट हाउस में सभी सदस्यों की उपस्थिति में संघ को सशक्त करने के लिए चर्चा विमर्श भी की गई, जिसके पश्चात केक काटा गया एवं सभी सदस्यों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई।



भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला कोरिया द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नवीन सदस्यों का स्वागत किया गया एवं कार्यकारिणी का विस्तार किया गया, जिसमें प्रदेश प्रवक्ता अविनाश चंद्रा, जिला सचिव सुरेश कुमार सार्थी, जिला संगठन महामंत्री राम लखन यादव, जिला मीडिया प्रभारी देबाशीष गांगुली (जॉय) को नियुक्त किया गया, साथ ही साथ राजू खान को

पटना ब्लाक अध्यक्ष, हरिओम पांडे को केल्हारी ब्लॉक अध्यक्ष, प्रदीप पाटकर को मनेंद्रगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष, मुस्ताक कुरैशी को चिरमिरी ब्लॉक अध्यक्ष एवं बाला राव को चिरमिरी ब्लॉक उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।


इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में महेश प्रसाद, द्रोणाचार्य दुबे, सावन कुमार,कमलेश शर्मा, अब्दुल कय्युम, संतोष कुमार, अनिल पांडेय, रामलखन यादव, हरिओम पांडेय, कमलेश एक्का, अनवर आलम सिद्दीकी, मुस्ताक कुरैशी, मनोज श्रीवास्तव, नोहर प्रसाद, त्रिलोचन चक्रवर्ती, अजय पांडेय, कमलेश शर्मा, बाला राव, देबाशीष गांगुली (जॉय), हेमन्त, अजित पाटकर, भरत, देवेंद्र सिंह, मनीश सिंह, प्रदीप पाटकर, इब्तेशाम देशमुख, अविनाश चंद्रा, विजय यादव, अफ़सर अलि, कृपाचार्य दुबे, अशोक कुमार एवं गोपाल महराज उपस्थित हुए

To Top