CG :- जामड़ी पाठ पाटेश्वर धाम में हो रहे महासंग्राम की सच्चाई जानकर आप सब हो जाएंगे हैरान :- युवा संत बालक दास...!!

CG :- जामड़ी पाठ पाटेश्वर धाम में हो रहे महासंग्राम की सच्चाई जानकर आप सब हो जाएंगे हैरान :- युवा संत बालक दास...!!

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बालोद
सच्चाई क्या है जाने ,,,1 मई 2022 को श्री जामडी पाटेश्वर धाम में जो घटना हुआ ठीक ठीक बताया जाए,, 46 साल से जहां पर पशु बलि जीव हत्या बंद थी वहां इन असामाजिक तत्वों ने तोएगोंदी वालो को भड़का कर उनके साथ जबरदस्ती आकर 25 से भी ज्यादा जीव जंतुओं की हत्या करके खून और मांस देवी देवता की मूर्तियों पर चढ़ाया।
 ऐसे अधर्म कार्य को अब यह लोग ,,,पूजा कर रहे थे,,, ऐसा नाम दे रहे हैं दूसरी सच्चाई है 1 मई 2022 को तोयेगोंदी में हुए मारपीट की घटना में संत श्री राम बालक दास जी किसी भी तरह सम्मिलित नहीं थे क्योंकि वह उस समय बेरला के पास सोढ गांव में महायज्ञ में थे और 5 मई को वापस आए थे लेकिन उनकी गिरफ्तारी की मांग करने वाले लोग केवल ईसाई मिशनरियों के प्रचारक हैं और पूरे बालोद जिला में धर्मांतरण को गति देने के लिए सक्रिय हैं यह वही लोग हैं जो गांव गांव में रामायण का विरोध कर रहे हैं राम ,कृष्ण, दुर्गा, गणेश ,,की पूजा मत करो ,,हम हिंदू नहीं है,, ऐसा प्रचार कर रहे हैं इसके सैकड़ों प्रमाण उपस्थित है ,,पटेली में रामायण सम्मेलन पर विध्न डालना,, कहीं संतों के प्रवचन में जाकर हुडदंग करना,, तोयेगोंदी गांव में गणेश दुर्गा की प्रतिमा नहीं बैठाने देना,,गोटाटोला में भगवान शिव की सावन कावड़ यात्रा को तलवार टंगिया फरसा लेकर रोकना ,, शिव यात्रियों का अपमान करना ,,श्री जामडी पाटेश्वर धाम की परिक्रमा पदयात्रा में विघ्न डालना ,,ऐसे कई प्रमाणित घटनाएं हो चुकी हैं।
,,इनके द्वारा जारी किया गया पत्र में इन की तैयारी स्पष्ट बताता है कि इन्हें और उनके आंदोलन को सरकार का संरक्षण प्राप्त है तभी तो इतना भय और आतंक 25 मई के लिए बालोद जिला में फैलाने के बाद भी जिला प्रशासन मौन होकर बैठा है।
जैसा कि 1 मई को 12:00 बजे ही दूरभाष में एसडीएम बालोद और थाना प्रभारी डौंडीलोहारा को इस जीव हत्या की सूचना देकर इसे रोकने के लिए कहा गया था पर 4 घंटे तक श्री जामडी पाटेश्वर धाम में कोई पुलिस बल ना भेज कर इन्होंने इस हत्याकांड और मारपीट को होने दिया था , मैं समस्त बालोद जिला के नागरिकों से प्रार्थना करूंगा की श्री जामडी पाटेश्वर धाम में जीव हत्या करने वाले इस समूह के द्वारा बालोद जिला बंद का समर्थन ना करें।
किसी भय में आकर अधर्म का साथ ना दे आगामी आंदोलन श्री जामडी पाटेश्वर में करने की धमकी इनके द्वारा दी जा रही है मैं श्री जामडी पाटेश्वर धाम में आप सभी का स्वागत करता हूं यह सबके लिए खुला दरबार है आइए बातचीत करिए और आपने जो यहां पाप किया है उसके लिए क्षमा याचना करके श्री जामडी पाटेश्वर बाबा से प्रार्थना करिए 
कि आप का अहित ना हो।
To Top